ताजा ख़बरें

विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से जिले की सभी विधानसभाओं में निकलेगी

भाजपा जिलाध्यक्ष ने तैयारियों को लेकर दिए निर्देश, विश्वास पांडे जिला प्रभारी नियुक्त

विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से जिले की सभी विधानसभाओं में निकलेगी

भाजपा जिलाध्यक्ष ने तैयारियों को लेकर दिए निर्देश, विश्वास पांडे जिला प्रभारी नियुक्त

धार – विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से 26 जनवरी 2024 तक निकाली जाएगी। जिसको लेकर ज़िले में भाजपा ने तैयारियों शुरू कर दी है। केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में भारतीय जनता पार्टी सक्रिय सहभागिता करेगी। यह यात्रा जिले की धार, बदनावर , सरदारपुर , धरमपुरी, गंधवानी, मनावर और कुक्षी विधानसभा में 16 दिसम्बर से 26 जनवरी तक आयोजित होगी। इसकी तैयारियों को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने जिला प्रभारी की नियुक्ति भी कर दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सोमानी ने जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, नगर पालिक परिषद पार्षद गणों को अभी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य –
16 दिसम्बर से 26 जनवरी के बीच हर वो नागरिक जो शासन की योजनाओं का पात्रता रखता है व गरीब तबके के व्यक्ति तक योजना के प्रचार व प्रसार के माध्यम से हितग्राहियों तक योजनाएं पहुँचना सरकार का उदेश्य को पूरा करना है। वही जन-कल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुँचाने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा से यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि योजनाओं के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता पैदा हो। यात्रा के दौरान योजनाओं का फीडबेक भी लिया जायेगा। साथ ही योजनाओं संबंधी आवेदन प्राप्त कर लाभार्थियों का नामांकन एवं चयन होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा को शत- प्रतिशत परिणाममूलक बनाने के लिये समितियाँ गठित की जाना है।

विश्वास पांडे जिला प्रभारी नियुक्त –
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी के निर्देश पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे को विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी की सहमति से जिला प्रभारी विश्वास पांडे ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के विधानसभा प्रभारी की भी नियुक्तियां की गई है धार विधानसभा प्रभारी निलेश भारती और संजय मुकाती , बदनावर विधानसभा प्रभारी ईश्वर कटारा और शिवराम सिंह रघुवंशी, सरदारपुर विधानसभा प्रभारी वेलसिंह भूरिया और मुकेश पाटीदार , धरमपुरी विधानसभा प्रभारी सतीश चौधरी और प्रशांत शर्मा , गंधवानी विधानसभा प्रभारी निलेश राठौड़ और मोहन पटेल , मनावर विधानसभा प्रभारी मोहन भायल और नारायण सोनी, कुक्षी विधानसभा प्रभारी चंचल पाटीदार और महेंद्र सेप्टा को नियुक्त किया है ।

16 दिसम्बर से जिले में यात्रा प्रारंभ –
विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला प्रभारी विश्वास पांडे ने बताया कि धार जिले में यात्रा विभिन्न विधानसभाओं में 16 दिसंबर को प्रारंभ होगी इसी में धार विधानसभा की यात्रा तिरला से प्रारंभ होगी जहां पर जन-कल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाएगा और इसी के साथ तिरला में दिव्यांगजन के लिए भी विशेष रूप से प्रतियोगिता आयोजित की गई है ।
बदनावर विधानसभा में बोरदा से विकसित भारत यात्रा प्रारंभ होगी । सरदारपुर विधानसभा में निपावली से यात्रा प्रारंभ होगी।
धरमपुरी विधानसभा में तितिपुरा से यात्रा प्रारंभ होगी। गंधवानी विधानसभा में झिरपनिया से प्रारंभ होगी । मनावर विधानसभा में गणपुर से प्रारंभ होगी। कुक्षी विधानसभा में सिलकुआ से प्रारंभ होगी ।

उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने दी

Related Articles

Back to top button