विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत लाभांवित हो रहे हितग्राही
उज्जैन 10 जनवरी। उज्जैन जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निरन्तर निकाली जा रही है। यात्रा के अन्तर्गत लगाये जा रहे शिविरों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीणजन योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभांवित भी हो रहे हैं। साथ ही कृषि विभाग के द्वारा एग्री ड्रोन का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का प्रचार एवं प्रधानमंत्री के सन्देश वेन के माध्यम से किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को महिदपुर की ग्राम पंचायत ब्राह्मणखेड़ा, घट्टिया की ग्राम पंचायत चकरावदा में यात्रा के दौरान विभिन्न बैंकों द्वारा शिविर में काउंटर लगाकर ग्रामीणजनों को शासन की पीएमजेजेबीव्हाय, पीएमएसबीव्हाय, पीएम जन धन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही कृषि विभाग द्वारा जैविक खाद उत्पादों और एग्री ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया।
इसके अतिरिक्त लोक स्वास्य्क यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम पंचायत पचलासी और खाचरौद में हर घर में नल कनेक्शन होने पर अभिनन्दन पत्र का वितरण भी किया गया।