देश

यूपीएससी के परिणाम आ चुके हैं जहां दतिया के मृदुल शिवहरे और पीयूष का आईएएस का पद पर चयनित हुए हैं। जिन्होंने प्रदेश में दतिया का नाम रोशन किया है।

यूपीएससी के परिणाम आ चुके हैं जहां दतिया के मृदुल शिवहरे और पीयूष का आईएएस का पद पर चयनित हुए हैं। जिन्होंने प्रदेश में दतिया का नाम रोशन किया है।

लगन और ईमानदारी से की गई कोशिश, एक बेहतर परिणाम में साबित जरुर होती है। यह कहा जाता है, पर अमल में लाता कोई-कोई ही है। उनमें से मृदुल शिवहरे भी है, जो दतिया जिले के बुन्देला कॉलोनी के निवासी है। गांव बरगांए में शा. प्राथमिक विद्यालय में पदस्त शिक्षक प्रेम नारायण के इस होनहार बेटे ने सोमवार को जारी हुई। यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में 247 रेंक पाकर अपनी जगह बनाई है और प्रदेश में कलेक्टर के तौर पर उसका चयन हुआ है।

मृदुल की शुरुआती शिक्षा दतिया के हंस वाहिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पूरी हुई, इसके बाद उसने इंदौर के हरिहंत कॉलेज से इंजीनियरिंग की शिक्षा ली और फिर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी। उसकी इस कोशिश को सोमवार को जारी हुके परिणाम ने पंख लगा दिए।

शिक्षक के काबिल बेटे मृदुल दौड़ पूर हुई। मध्यम वर्गीय परिवार के होनहार बेटे ने इस सफलता का श्रेय है अपने माता-पिता गुरु जन और अपने मित्र मंडली को दिया है।

 

Related Articles

Back to top button