: मुस्लिम लड़कियों का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा है । सदर मुबारिक पठा
मण्डलेश्वर:- सुन्नी मुस्लिम जमात मण्डलेश्वर के सदर जनाब मुबारिक पठान के साथ समाजजनों द्वारा शुक्रवार को एस डी एम मिलिन्द ढोंके को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई है कि कट्टरपंथियों द्वारा मुस्लिम समाज की लड़कियों का अपहरण कर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है । ज्ञापन में नगर से एक मुस्लिम लड़की के अपहरण की बात की गई है । जिसकी पुलिस थाना मण्डलेश्वर में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है ।इस प्रकरण में पुलिस द्वारा लड़की के बयान किसी मजिस्ट्रेट या सक्षम अधिकारी के समक्ष नही कराये गये नही लड़की को उसके परिजनों से मिलने दिया गया । सदर पठान ने कहा कि यह घटना कट्टरपंथियों की सोची समझी चाल हो सकती है । आए दिन मुस्लिम लड़कियों को बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन कर उनका विवाह जबरन कराया जा रहा है ।शासन को ऐसी घटनाओं पर संज्ञान लेना चाहिये ताकि अल्पसंख्यक वर्ग सुरक्षित रह सके ।ज्ञापन देने वालो में अब्दुल खालिक कुरेशी , सबीर पठान सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे ।
वही थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया ने बताया
जिस लड़की का जिक्र मुस्लिम समाज अपने ज्ञापन में कर रहा है वह लड़की बालिग थी उसने बड़वाह थाने पर उपस्थित दी थी वह शादी कर चुकी थी उसके बयान लेकर उसे उसके पति साथ जाने दिया गया । उसके परिजनों से भी बात कराई गई थी ।अपहरण का मामला नही बनता है।
(महेश्वर से अमन वर्मा की रिपोर्ट)