ताजा ख़बरें

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत शुक्रवार को भी किया गया शिविरों का आयोजन

कटनी

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत शुक्रवार को भी किया गया शिविरों का आयोजन
अब तक 1 लाख 32 हजार लाड़ली बहना के आवेदनों को किया गया दर्ज
कटनी  – मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 अंतर्गत 23 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिला हितग्राहियों की जानकारी लाड़ली बहना पोर्टल में प्रविष्टि हेतु 01 अप्रैल शनिवार तक 06 जनपद पंचायत एवं 4 नगरीय निकायों के कुल 485 स्थलों पर कैम्प का आयोजन किया जाकर शनिवार शाम 5 बजे तक 1 लाख 32 हजार से अधिक आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि की जा चुकी है।
May be an image of 8 people
शुक्रवार को जिले के आयोजित शिविरों के दौरान नगर परिषद विजयराघवगढ मंे 779 आवेदन, नगर परिषद बरही में 813 आवेदन, नगर परिषद कैमोर में 996 आवेदन, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ मे 16726 आवेदन, जनपद पंचायत रीठी में 15392 आवेदन, जनपद पंचायत बड़वारा में 18485 आवेदन, जनपद पंचायत कटनी मे 16124 आवेदन, जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा मे 23106 आवेदन, जनपद पंचायत बहोरीबंद मे 24096 आवेदन तथा नगर निगम कटनी में 15592 आवेदन कुल 1 लाख 32 हजार 111 ऑनलाईन आवेदन शाम 5 बजे तक जमा किये गए। ऑनलाईन फीडिंग का कार्य निरंतर जारी है।
May be an image of 7 people and people studying
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री नयन सिंह ने बताया कि कैम्प में 485 कैम्प प्रभारी के साथ 1870 सहायकों की ड्यूटी भी लगाई गई है। निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से पात्र 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को, जिनका के.वाईसी पूर्ण है उन्हे योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु आमंत्रित किया गया। आयोजित सभी कैम्पों में भारी उत्साह देखा गया। इस दौरान विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा महिलाओं का स्वागत किया जाकर आवेदन भरने में सहयोग किया गया।
May be an image of 8 people and people studying
योजना के तहत मार्च, अप्रैल माह में आवेदन भरे जायेंगे। परीक्षण के बाद अंतिम सूची 01 मई 2023 को जारी की जायेगी। अंतिम सूची पर दावे आपत्तियां प्राप्त करने के लिये 15 मई तक की तिथि निर्धारित की गई है। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई 2023 तक किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी की जायेगी और 10 जून 2023 से पात्र बहनों के खातों में 01-01 हजार रुपये की राशि डालना प्रारंभ होगा। इस योजना में प्रतिमाह 10 तारीख को बहनों के खाते में राशि डाली जायेगी।
May be an image of 8 people and table

Related Articles

Back to top button