ताजा ख़बरें

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नागदा में मुक्तेश्वर महादेव का पूजन अर्चन किया

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नागदा में मुक्तेश्वर महादेव का पूजन अर्चन किया
उज्जैन 14 जनवरी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को नागदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यहां के मुक्तेश्वर महादेव के मंदिर में भगवान का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक नागदा खाचरौद श्री तेज बहादुर सिंह चौहान, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला व अन्य गणमान्य नागरिक तथा कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल सिंह कुशवाहा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे‌।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. यादव नागदा का नागदा के हेलीपैड पर विधायक श्री तेज बहादुर सिंह चौहान द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री लाल सिंह राणावत, श्री संतोष गेहलोत, श्री प्रकाश जैन, श्री सी एम अतुल, श्री सुल्तान सिंह शेखावत, अपर कलेक्टर श्री एम एस कवचे डीआईजी श्री अनिल सिंह कुशवाहा एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।
May be an image of 5 people, temple and crowd

Related Articles

Back to top button