महू , मानपुर , मेरा पूर्व कार्यकाल सफलता पुर्ण रहा मेरा कार्यकाल के दौरान मेरे कार्य से मानपुर की जनता संतुष्ट इसीलिए मुझे निविरोध चुना गया
महू , मानपुर , मेरा पूर्व कार्यकाल सफलता पुर्ण रहा मेरा कार्यकाल के दौरान मेरे कार्य से मानपुर की जनता संतुष्ट इसीलिए मुझे निविरोध चुना गया सिमा कमल सिह पटेल* महू -त्रिस्तरीय चुनाव के पहले चरण का शोर शराबा कल शाम शांत होने के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव का जोर पकड़ने लगा है । महू विधानसभा की दो निकाय चुनाव मानपुर , महूगांव मैं भी जोर आजमाइश शुरू हो गई है , बात करे मानपुर नगर परिषद के चुनाव अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुई है । जहां भाजपा व कांग्रेस कि इस बार जोरदार टक्कर है , वैसे मानपुर नगर परिषद में पिछले 17 वर्षों से ही भाजपा का कब्जा रहा है , सुभाष महोदय , सीमा कमल पटेल व उनके बाद वर्तमान में रवि यादव तीनों ही परिषद के अध्यक्ष भाजपा के रहे हैं । इस बार अनारक्षित महिला का आरक्षण होने के कारण भाजपा के ही अध्यक्ष पद के लिए आपसी टक्कर रहेगी । पूर्व परिषद अध्यक्ष सिमा कमल पटेल भाजपा से निर्विरोध चुनी गई है । जिसे लेकर परिषद में अध्यक्ष पद बनने के लिए सीधा उनका रास्ता खुलता है क्योंकि उनके पूर्व भी किए हुए विकास कार्य व , परिषद में काम करने का तरीका सीधे सीधे तरीके से आता है , इसलिए इस बार अब अध्यक्ष पद की दौड़ में सीमा पटेल सबसे आगे चल रही है, । वही परिषद चुनाव में इस बार भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र खंडेलवाल की पत्नी शशि नरेंद्र खंडेलवाल भी परिषद चुनाव के मैदान में हैं। वर्तमान में पूर्व परिषद अध्यक्ष रवि यादव के भाई की पत्नी रवीना पवन यादव भी परिषद चुनाव में मैदान में है , अब देखना है यह है के मानपुर की मतदाता रवीना पवन यादव व शशि नरेंद्र खंडेलवाल दोनो मतदान कर अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे पहुंचाते हैं। अगर दोनों ही अपने वार्ड से चुनाव जीत जाते हैं तो अध्यक्ष पद के लिए भाजपा पार्टी के ऊपरी लेवल पर ही होगा । *ग्लोबल इंडिया टिवी* ने सबसे पहले सीमा पटेल से चर्चा की जिससे यह लग रहा है कि सीमा पटेल करीब-करीब अध्यक्ष पद में पर काबिज होने के करीब है