महाराजा भोज उत्सव समिति द्वारा भोजशाला में पुरस्कार वितरण संपन्न
धार। मां सरस्वती मंदिर भोजशाला की मुक्ति और उसके गौरव की पुनः स्थापना हेतु कृत संकल्पित महाराजा भोज उत्सव समिति द्वारा दीपावली के अवसर पर भोजशाला प्रांगण मोतीबाग चौक में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकारों बच्चों एवं मातृशक्ति को 1 नवंबर मंगलवार को नियमित सत्याग्रह के पश्चात पुरस्कार वितरण किए गए।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सत्याग्रही ,कलाकार एवं मातृशक्ति की गरिमामय उपस्थिति में समिति के वरिष्ठ संरक्षक द्वारका जी राठौड़ एवं दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित भारत माता की आरती के मुख्य अतिथि राजीव यादव द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण के पूर्व धार के मुर्धन्य कलाकार स्वर्गीय दिनेश चित्रकार के सुपुत्र आदर्श चौहान जिन्होंने भोजशाला प्रांगण में 20 फीट बाय 20 फीट की एक विशाल रंगोली जो धार से लेकर दिल्ली तक चर्चा का विषय रही ,का निर्माण किया था। ऐसे कलाकार का शाल श्रीफल व सम्मान निधि देकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा उपस्थित कलाकारों एवं बच्चों को ज्ञान की देवी सरस्वती के मंदिर भोजशाला के बारे में जानकारी दी गई।
गरिमामय पूर्ण संपन्न हुए कार्यक्रम में भोज उत्सव समिति के संयोजक एवं भोजशाला आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार गोपाल जी शर्मा भोज शाला आन्दोलन के पूर्व सत्याग्रही सरदार सिंह तंवर, समिति के वरिष्ठ जगदीश राठौड़, बाबूलाल नायक, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, बंटी राठौड़ ,सुमित चौधरी ,पप्पू डामोर ,बडू भाभर, राजेश कल साड़ियां महेश राठौड़। कार्यक्रम की संयोजिका सरला पांडर, कलावती रघुवंशी ,चंदाबेन भाभर, पप्पी मकवाना, भगवंती टाक ,सुशीला शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति एवं सत्याग्रही उपस्थित थे। उक्त जानकारी भोज उत्सव समिति के महामंत्री हेमंत दौराया ने दी।