कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सीएम राइज स्कूल सरदारपुर पहुंचे।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सीएम राइज स्कूल सरदारपुर पहुंचे।
इम्तिहान की घड़ी नजदीक आते ही परीक्षा को लेकर छात्र- छात्राओं में तनाव भी बढ़ जाता है। अच्छे रिजल्ट के लिए स्टुडेंट इस समय जी तोड़ मेहनत करने पर जुटे होते हैं। हर स्टुडेंट अपने-अपने तरीके से परीक्षा की तैयारी में जुटा होता है। सकारात्मक सोच और समय का बेहतर मैनेजमेंट अच्छे अंक लाने में मदद कर सकता है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा बोर्ड परीक्षा को लेकर सरदारपुर सीएम राइज स्कूल पहुँचें।छात्र छात्राएं कम समय में बेहतर अंक कैसे ला सकते हैं इस बात को लेकर कलेक्टर ने विद्यार्थियों से चर्चा की।वे बोले जो पूछा है उतना ही लिखिए अगर पाँच नंबर का प्रश्न है तो अधिक लिखने पर ज़्यादा नंबर थोड़ी आयेंगे। धैर्य,आत्मविश्वास रखें। घर पर जुट के पढ़ लें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं पहले पिछले पांच सालों के प्रश्नों को तैयार कर लें। पुराने पेपर्स बेहतर मदद कर सकते हैं। इसके अलावा शिक्षक और एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार प्रश्नों की सूची बनाएं। इसके अनुसार ही विषयों पर फोकस करते हुए पढ़ाई करें।छात्र – छात्राएं टारगेट बनाएं कि हर दिन कितना विषय पूरा करना है।पढ़ाई के लिए अलग से जगह बनाएं और एकाग्रता बनाएं रखें।फ्लो चार्ट और पिछले पांच सालों के प्रश्नों पर नजर रखें।परीक्षा के पहले तैयारी का खुद ही मूल्यांकन करें। एक पाठ याद हो जाने के बाद ही दूसरा पाठ पूरा करें। भरपूर नींद लें, नींद पूरी न होने से तनाव के साथ याद किया भूल सकते हैं।हल किए गए प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा अध्ययन करें।