बोधवाडा चिलुर मार्ग पर कीचड़ होने से बाइक सवार गिर कर हो रहे घायल
गंदे पानी की समस्या से परेशांन ही रहवासी
धार। धार जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम बोडवारा से चिलुर मार्ग की हालत बहुत दयनीय है। रोड पर नालियों का गंदा पानी जमा होने के कारण भारी मात्रा में कीचड़ exफैला रहता है । पिछले 7 सालों से इस रोड की और किसी भी जनप्रतिनिधि या कर्मचारी या अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया परिणाम स्वरूप इस रोड पर निकलने वाले राहगीरों को कीचड़ में से होकर निकलना पड़ता है । लगातार पानी बहने के कारण सड़क चिकनी हो गई है जिससे कई बाइक सवार गिरकर घायल भी हो चुके हैं। तथा पीछे बैठी महिलाएं भी कीचड़ में लथ पथ हो चुकी है ।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 7 सालों से इस मार्ग का ना तो डामरीकरण हुआ है नहीं किसी अधिकारी द्वारा सड़क पर फैले कीचड़ की और ध्यान दिया गया। ग्रामीणों ने मांग की है नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती नीना वर्मा इस और ध्यान देवे और ग्रामीणों को कीचड़ों से मुक्ति दिलाने हेतु रोड का पुनर्निर्माण करने का प्रयास करें।