ताजा ख़बरें

पेसा कानून कार्यशाला धार जनपद के पिपल्या में सम्पन्न हुई 

धार

पेसा कानून कार्यशाला धार जनपद के पिपल्या में सम्पन्न हुई 

ग्राम पिपल्या में पिपल्या सेक्टर की आयोजित ट्रेंनिग में सम्मिलित होकर पेसा एक्ट का उद्देश्य समझाते हुए ब्लाक समन्वयक कीर्तिमान पटेल ने बताया पेसा एक्ट का उद्देश्य आदिवासी समाज मे इस कानून के प्रति जागरूकता फैलाना है । इस एक्ट के द्वारा सकारात्मक रूढ़िवादी परम्परा को पुन:जीवत करना है जल जंगल जमीन का सरंक्षण करना और करवाना है।

सचिवा दाहोदिया ने बताया कि पेसा एक्ट संविधान में वर्णित है उनका उसे हम और आप धरातल पर कैसे पहुंचाया जाएं।
नवीन ग्राम सभा का गठन कैसे होती है ? ग्राम सभा का कोरम क्या है ? ग्राम सभा में कौन आ सकता है ? ग्राम का अध्यक्ष कौन होता है ? यह सारी जानकारी दी । कार्यशाला का उद्देश्य मिल – जुलकर समाज के गरीब व्यक्तियों इस कानून के जरिए उनका अधिकार दिलवाना है । प्रशिक्षण में भोपाल से पधारे अमिताभ जी , संभागीय पेसा सेल लवकुश जी , जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव , जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर , जनपद सीईओ मारिषा शिंदे , पेसा ब्लाक समन्वयक कीर्तिमान पटेल, जन अभियान परिषद ब्लाक समन्वयक रजनी यादव , सचिव , सहायक सचिव , मोबिलाईजर , MSW + BSW के विद्यार्थीयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button