देश

पन्ना का ममला:विश्व हिंदू परिषद की जिला पदाधिकारी सहित अन्य महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीन माह से कर रहे थे परेशान

सोशल मीडिया पर विश्व हिंदू परिषद की जिला पदाधिकारी व अन्य 8 महिलाओं के साथ अश्लील बातचीत एवं मोबाइल नंबर को शेयर करने वाले दो आरोपियों को पन्ना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विश्व हिंदू परिषद की पदाधिकारी ने बताया कि 3 माह से सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक के द्वारा परेशान किया जा रहा था। फेसबुक पर अश्लील मैसेज एवं मोबाइल नंबर शेयर किए जा रहे थे। उनके साथ साथ 8 महिलाओं के भी नंबर शेयर किए जा रहे थे। जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही थी। वह काफी परेशान थी। इस मामले की उन्होंने पन्ना कोतवाली में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की टीम के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 मोबाइल सिम सहित जब्त किया है।

Related Articles

Back to top button