ताजा ख़बरें

निम्बोल हत्याकांड में शामील आरोपी को निंभोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार.

जलगांव

निम्बोल हत्याकांड में शामील आरोपी को निंभोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार.

रावेर तहसील के निंबोल ऐंनपुर गायरान इलाके में 30 वर्षीय युवक की हत्या की घटना 14 तारीख को शाम 4 बजे के आसपास घटी थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी, घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम घटना की जांच करने मे जुट गये थे.

स्थानीय पुलिस और एलसीबी की एक टीम ने आरोपी अर्जुन नरसिम्हा भील उम्र 40 वर्ष को माफ़ीपालिया पाड़ा तहसील नेपानगर, जिला बुरहानपुर, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है. जानकारी है कि हत्या पारिवारिक विवाद के कारण हुई है और पिछले तीन दिनों से आरोपी की तलाश चल रही थी, पुलिस आरोपी को पकड़ने में सफल रही. इस कार्रवाई में जलगांव पुलिस अधीक्षक राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किसन नजन पाटिल, फैजपुर विभाग के पुलिस उपअधीक्षक कुणाल सोनवणे, निंभोरा पुलिस स्टेशन के एपीआय गणेश धुमाळ, के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर काशीनाथ कोलंबे, इन्स्पेक्टर रा.का.पाटिल, किरण जाधव, रिजवान पिंजारी, स्वप्निल पाटिल, ज्ञानेश्वर चौधरी, ईश्वर चौहान, सुरेश अढागड़े इन सभी पुलिस टीम ने भाग लिया।

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिये जलगांव से भिमराव कोचुरे की रिपोर्ट.

Related Articles

Back to top button