ताजा ख़बरेंदुनियादेश

धार जिले में *आबकारी धरमपुरी की अवैध मदिरा परिवहन पर कठोर कार्रवाई

आज दिनांक 20/03/2023 को *धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त

श्री विक्रमदीप सांगर* के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में वृत धरमपुरी मे मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से बिना पास परमिट के परिवहन की जा रही अवैध मदिरा जो कि ताड़ी स्वाद की अपमिश्रित प्रकार की मदिरा की दो मोटरसाइकिल पर हो रहे अवैध मदिरा परिवहन जिनमे मदिरा के 5 प्लास्टिक की कैनो मे कुल 110 बल्क लीटर मदिरा जप्त निम्नानुसारमोटरसाइकिल से क्रमशः बरामद की गई
1. बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स काले रंग की जिससे तेर सिंह पिता सुर सिंह निवासी अजंदा थाना नानपुर जिला अलीराजपुर के कब्जे से एक केन मे 20 लीटर भरी हुई ताड़ीमोटरसाइकिल सहित बरामद की गई प्रकरण में विधिवत कार्रवाई कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क की कार्रवाई की गई

2. मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक
mp 11 mc 8605 से तस्दीक करने पर सुरेश नामक व्यक्ति के द्वारा जोकि ग्राम अजंदा थाना नानपुर जिला अलीराजपुर का निवासी है मौके से फरार हो गया एवं आरोपी के द्वारा मोटरसाइकिल से बिना पास परमिट के परिवहन की जा रही बरामद चार 4 केनो में 1 कैन खाली हो कर 3 केनो से लगभग 90 बल्क लीटर ताड़ी मदिरा बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2 ) का प्रकरण कायम किया गया ।

मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क का 1 एवं 1 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2)का दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई मोटरसाइकिल सहित जप्त की गई मदिरा का अनुमानित मूल्य ₹ 85000/- है

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी सी एस मीणा को प्राप्त सूचना के आधार पर
आबकारी उपनिरीक्षक , एस. एन.सिंगनाथ  कैलाश यादव आरक्षक वृत धरमपुरी
के द्वारा की गई

Related Articles

Back to top button