ताजा ख़बरें

जिले में जल जीवन मिशन के तहत कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया

राजनांदगांव

राजनांदगांव

जिले में जल जीवन मिशन के तहत कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।

राजनांदगांव कलेक्ट्रेट सभा ग्रह से वर्चुअल जुड़कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिलान्यास किया। कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित महापौर हेमा देशमुख ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से जल जीवन मिशन के तहत सुदूर क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाया जा रहा है, वर्चुअल कार्यक्रम के तहत इस योजना से लाभान्वित होने वाले परिवार के सदस्यों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चर्चा की, इस दौरान लाभान्वित परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें पेयजल के लिए कोसों दूर नहीं जाना पड़ता है। वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर राजनंदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जल जीवन योजना के माध्यम से हर घर जल पहुंचाने नल लगाया जा रहा है।

राजनांदगांव जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र के मानपुर, मोहला क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में लोग पेयजल के लिए नदियों में झिरिया बानाकर अपना जीवन बसर करते आए हैं। अब जल जीवन मिशन से वनांचल क्षेत्र के लोगों को भी शुद्ध पेयजल मिलेगा। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-गांव में सुलभ शौचालय तो बना दिया गया लेकिन जल की उपलब्धता नहीं होने के चलते कई क्षेत्रों के लोग अब भी खुले में शौच कर रहे थे ऐसे में जल जीवन योजना के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन योजना भी पूरी तरह से सफल होगा। जल जीवन मिशन के तहत राजनांदगांव जिले के 814 ग्राम पंचायतों के 1594 गांव को इस योजना से जोड़ा जाएगा। आज वर्चुअल माध्यम से 16 क्षेत्रों के लिए 658 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी और महापौर हेमा देशमुख ने जल जीवन मिशन योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।

 

राजनांदगांव से विपुल कनैया की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button