ताजा ख़बरें

जिले में अभियान के रूप में लाडली बहना योजना के लिए मिशन मोड में ई-केव्हायसी की जायेगी

झाबुआ

जिले में अभियान के रूप में लाडली बहना योजना के लिए मिशन मोड में ई-केव्हायसी की जायेगी
नगरपालिका, नगरपरिषद के जनप्रतिनिधियों से लाडली बहना योजना के संबंध में चर्चा की गई
झाबुआ 24 मार्च, 2023। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में लाडली बहना योजना के अन्तर्गत आज जिले की समस्त नगरपालिका, नगरपरिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद जो जिला योजना समिति के सदस्य के रूप मे निर्वाचन की प्रक्रिया में उपस्थित हुये थे। कलेक्टर श्रीमती सिंह ने इन जनप्रतिनिधियों के साथ रूबरू चर्चा की एवं ई-केव्हायसी के संबंध में बताया कि लाडली बहना योजना में फार्म भरना शुरू हो गये है। जिसमें महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ मिले जिसके लिये आपको बेसिक पता हो, जिसमें क्या क्या पात्रता कि शर्ते है, हर वार्ड में कल से विशेष कैम्प लगाये जायेगे। जिसमें मिशन मोड में कार्य करेगे।
May be an image of 5 people, people sitting and people standing
ग्राम पंचायत में नगरीय क्षेत्रो में नगर पालिका में महिलाओं को दिये गये फॉर्म पहले से भरले, आखिरी समय फॉर्म भरने मे काफी समस्या का सामना करना पड सकता है। इसके अतिरिक्त फॉर्म की प्रतिलिपियॉ लोक सेवा केन्द्र में दे। नगर पालिका में भी उपलब्ध करा देगे, कोई व्यक्ति चाहे तो अपना फॉर्म भर सकता है। फार्म भरने के समय ई-केवायसी एवं समग्र आईडी होना बहुत आवश्यक है। महिला की बनी है तो बहुत अच्छी बात है और यदि नही बनी या शादी करके बाहर से आई है। निवासी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही है। सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है, कैम्प पर विशेष ध्यान देवे कोई भी योजना से वंचित न रहे। आप सभी के विशेष सहयोग की आवश्यकता होगी। कैम्पों को लेकर अपने ग्रामों में वार्डो में महिलाओं को ई-केवायसी करवाने में मदद करे।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री एलएन गर्ग, उपसंचालक कृषि श्री नगीन रावत उपस्थित थे।
May be an image of 13 people, people sitting, people standing and indoor

Related Articles

Back to top button