ताजा ख़बरें
जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित
झाबुआ
जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित
झाबुआ 10 मार्च, 2023। जिला पंचायत माननीय अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत सिंह भाभर की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक दिनांक 10 मार्च शुक्रवार को प्रातः 11ः00 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री अकमाल डामोर, जिला पंचायत सदस्य श्री विक्रम वालसिंह मेडा, श्री बाहदुर नानजी हटिला, श्रीमती अन्नु अजमेर सिंह, श्रीमती हर्षिता वालसिंह, श्री विजय भाभर, श्री शैलेन्द्र कुमार सोलंकी, श्रीमती शांति राजेश डामोर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भाभर के द्वारा बैठक का एजेण्डा जिसमें डीआरडीए प्रशासन मद में आवंटन के अभाव में जिला पंचायत की ब्याज राशि से अतिआवश्यक कार्य हेतु खर्च करने की अनुमति के संबंध में, डीआरडी प्रशासन मद में आवंटन प्राप्त होने पर उक्त राशि समायोजन की जाने के संबंध में निर्णय लिये गये एवं अन्य विषय माननीय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से सदन में चर्चा की गई।