देश

जिला अस्पताल बना दलालों का अड्डा, गरीब मरीजो की सुध लेने वाला कोई नहीं

सरकारी डॉक्टर ड्यूटी समय में निजी नर्सिंग होम में करते हैं मरीजों का ईलाज व ऑपरेशन!

 

सरकारी डॉक्टर वागडे का निजी नर्सिंग होम का वीडियो पहले भी हो चुका है वायरल!

धार। राज्य सरकार ने शासकीय डॉक्टरों के प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम में जाकर ईलाज करने पर रोक लगा रखी है किन्तु जिला अस्पताल के कुछ डॉक्टरो पर ड्यूटी समय में निजी नर्सिंग होम में जाकर ईलाज व आपरेशन करने का आरोप है। ग़रीब मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं दिख रहा है। शासकीय जिला अस्पताल के डॉ नीरज वागडे पर आरोप है कि वे शासकीय अस्पताल में आये मरीजो को बहला फुसलाकर निजी नर्सिंग होम में रैफर करवाकर  सरकारी ड्यूटी टाइम में उपचार व ऑपरेशन के लिए रैफर कर प्रायवेट नर्सिंग होम में जाकर उपचार करते है। पूर्व में भी डॉ वागडे की शिकायत मिलने पर यह ड्यूटी समय में प्राइवेट हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर से निकलते देखे गए थे जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उस समय भी प्रकरण की  शिकायत मय प्रमाण के तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ अनसुइया गवली को की गई थी।

डॉ वागडे दोपहर 12 बजे प्रायवेट हॉस्पिटल से आकर जिला अस्पताल पहुँचे।

 

डॉ वागडे की खाली पड़ी कुर्सी

महिला चिकित्सक उपचार करती

डॉ वागडे सोनोग्राफी रूम से भी नदारद

डॉ वाग डे जानकारी मिलने पर पहुँचे जिला अस्पताल

Related Articles

Back to top button