जागरूकता से ही बचाव संभव
सायबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने ही से सायबर अपराधों में कमी लाई जा सकती है
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में जिले में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि आम नागरिकों को सायबर आपराधों के संबंध में एवं उनके बदलते स्वरूप से अवगत कराये, जिससे कि आम जनता सायबर अपराध का शिकार नहीं हो पाये।
अनुविभागीय अधिकारी श्री हिमांशु कार्तिकेय के मार्गदर्शन में थाना पृथ्वीपुर अंतर्गत साहू मैरिज गार्डन में जन-संवाद के माध्यम से आम नागरिकों को थाना प्रभारी पृथ्वीपुर द्वारा आम नागरिकों को सायबर अपराधों से अवगत कराया एवं वर्तमान में चल रहे धोखा-धडी से संबंधित प्रकरणों से जागरूक किया। सायबर अपराध से बचाव सायबर अपराध की प्रकृति सदैव ही इंटरनेट के माध्यम से मोवाईल, सोशल मीडिया, आदि के द्वारा की जाती है जिसमें आम नागरिकों इनके प्रयोग में सदैव ही सर्तकता, सूझबूझ एवं समझदारी का उपयोग करना चाहिए, सोशल मीडिया पर अनचाही लिंक पर क्लिक न करें, किसी भी अपरिचित व्यक्ति से बात न करें, बीडियों कॉलिग से दूरी बनाये रखने का प्रयास करें, एवं पैसा संबंधी लेन-देन में सर्तकता बरते।