जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया ।
टीकमगढ़ जिले की जगह-जगह 12वीं रवीउलअव्वल के दिन हुजूर सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम का जन्मदिन बड़ी शान और शौकत के साथ मनाया जाता है मस्जिद की सजावट रोशनी आदि का विशेष इंतजाम किया जाता है तथा मुस्लिम समुदाय के लोग घरों की सजावट की एवं ईदमिलादुन्नबी के दिन मस्जिद से विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा जगह-जगह जलसा का स्वागत किया गया ।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी खरगापुर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी दोपहर में नमाज के बाद ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार छोटी तकिया मस्जिद चौधरी मोहल्ला होते हुए बड़ी मस्जिद बस स्टैंड राय चौक पुराना बाजार जैन मंदिर किले का मैदान गल्ला मंडी हनुमान चौराहा होते हुए बस स्टैंड होते हुए प्रेमी द्वारा में जुलूस का समापन हुआ बता दें कि
ईद मिलादुन्नबी त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए सभी मुसलमानों के प्रतिष्ठान आज पूर्ण तरह बंद रहे जहां सुबह लोगों द्वारा जर्दा पुलाव बिरयानी बाटी गई इसके पहले मस्जिदों पर सजावट के साथ-साथ हर गली मोहल्ले में बस स्टैंड पर कमेटी के द्वारा सजावट की गई आधा दर्जन डीजे के साथ बैंड बाजे के साथ बड़े ही भाईचारे हर्षोल्लास के साथ जुलूस निकाला मौलाना केके हफीज ने बताया कि हुजूर की आमद मुसलमान के लिए ही नहीं अल्लाह ने इंसानियत के लिए उन्हें जमीन हजरत अमीना के जरिए दुनिया में पैदा फरमाया है तभी तो अल्लाह ने कुरान पाक में इंसानियत के पैगाम का जरिया बनाया हुजूर ने लोगों को आपसी भाईचारा और मिलजुलकर रहने बा नवाज किसी भी हाल में ना छोड़ने के लिए हिदायत दी है और उनकी पैदाइश के सदके में अल्लाह ने चांद और तारों से दुनिया को सजाया है इसलिए हम समुदाय को अपने आका की आमद पर अपने घर गली मोहल्ला को सजाना चाहिए। जुलूस में समुदाय के काफी महिला पुरुष शामिल रहे। थाना निरीक्षक मुकेश शाक्य द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे
ग्लोबल इंडिया टीवी न्यूज़ के लिए जिला ब्यूरो हरिशंकर जड़िया की रिपोर्ट