ताजा ख़बरें
चंद्रलीला पैलेस की तानाशाही से ५५० बच्चो की जिंदगी दाव पर
तेज संगीत एवं गंदगी की वजह से पढ़ाई में हो रही बाधा
चंद्रलीला पैलेस की तानाशाही से ५५० बच्चो की जिंदगी दाव पर
तेज संगीत एवं गंदगी की वजह से पढ़ाई में हो रही बाधा
बदनावर/ जैन समाज के संत श्री राजेंद्र सूरी जी म.सा. के याद में बना बदनावर का श्री राज राजेन्द्र सूरी शताब्दी जैन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी पिछले १०-१२ वर्षो से परेशान हो रहे है। वजह से पास ही में स्तिथ चंद्रलीला पैलेस मैरिज गार्डन जो मात्र १५ फिट की दुरी पर ही है। इस मैरिज गार्डन में आए दिन होने वाले कार्यक्रमों में चलने वाले अनियंत्रित डीजे, ढ़ोल की कर्कश ध्वनि इन विद्यार्थियों की शिक्षा में बाधा उत्पन्न कर रही है। कई बार स्कूल संचालक गण द्वारा कर्कश ध्वनि प्रदुषण रोकने के लिए मैरिज गार्डन वालों से निवेदन किया पर मैरिज गार्डन संचालकगण ने इस पर आज तक अंकुश नही लगाया। ऊंची पहुंच रखने वाले मैरिज गार्डन संचालकगण को भी पता है की उनका कोई बाल भी बाक़ा नहीं कर सकता है तो यह तो समाज का स्कूल है इनको तो यही चलता कर सकते है। इसके साथ ही मैरिज गार्डन वालों की इतनी तानाशाही है की इन्होने स्कूल की सड़क पर आए दिन टैंट लगाकर रास्ता बंद कर देते है जिसके कारण कई बार तकलीफ उठाने पर मजबूर होते है स्कूल वाले। स्कूल वालो की सबसे बड़ी समस्या यह है की उक्त स्कूल जैन समाज की धरोहर है और मैरिज गार्डन वाला भी जैन समाज से है जिसके कारण मैरिज गार्डन वाले को किसी से भी डर नहीं है। वही मैरिज गार्डन का निकली झूठन एवं गंदगी भी स्कूल के मार्ग पर डाली जाती है जिससे मच्छर उतपन्न होकर विद्यार्थियों को डेंगू मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो सकते है। वही भारी वाहनों की वजह से कभी भी इन विद्यार्थियों की जान जाने की संभावना है।
मध्यप्रदेश साशन के नियम अनुसार विद्यालय से ३०० मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का मैरिज गार्डन नहीं खोला जा सकता है, तो फिर जैन पब्लिक स्कूल के १५ फिट की दुरी पर उक्त मैरिज गार्डन कैसे खुला एवं इसको किस अधिकारी या विभाग ने संचालन की अनुमति दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना अनुमति के उक्त गार्डन चल रहा है। लगता है बदनावर के किसी अधिकारी में शक्ति नहीं है जो इसकी जाँच कर स्कूल विद्यार्थियों की रक्षा कर सके।
चंद्रलीला पैलेस की अनुमति नगर परिषद से नहीं दी गई है, वाहनों की भी कई बार शिकायत आई है कार्यवाही करेंगे- मनोज कुमार मौर्य CMO नगर परिषद् बदनावर