ताजा ख़बरें

घटगारा का रामभक्त सायकिल से अयोध्या हुआ रवाना:

बदनावर

घटगारा का रामभक्त सायकिल से अयोध्या हुआ रवाना:
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर क्षेत्र में चल रही तैयारी,
———————–
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान राम-लक्ष्मण व जानकी की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अगुवाई में वहां भव्य आयोजन होगा। जिसमें शामिल होने के लिए क्षेत्र का एक रामभक्त साइकिल से रवाना हुआ। ये करीब 1000 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से कर अयोध्या में प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होगा।
समीपी ग्राम घटगारा निवासी रामभक्त धर्मेंद्र खेनवार मंगलवार को साइकिल से ध्वजा लेकर रवाना हुए। इसके पूर्व साइकिल यात्री ने गांव के श्री कृष्ण मंदिर व हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन किए व हनुमान चालीसा का पाठ कर विदाई ली। ग्राम के सरपंच जितेंद्र खेनवार समेत ग्रामीणों ने उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर विदाई दी। रामभक्त क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि तथा भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की कामना को लेकर भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या के लिए रवाना हुआ।
18 जनवरी तक पहुंचने का है लक्ष्य,
धर्मेंद्र ने बताया कि वह आज साइकिल से अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं, जो करीब 18 जनवरी तक अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि वर्षों के बड़े संघर्ष के बाद राम जन्मभूमि में भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार हुआ है तथा अब प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। इस पावन अवसर पर में भी सहभागी बनु इस लक्ष्य को लेकर यह यात्रा कर रहा हूं। प्राण प्रतिष्ठा के दिन वहां अपने हाथों से दीपक जलाऊंगा।
पहले भी कर चुके साइकिल से यात्रा,
रामभक्त धर्मेंद्र पहले भी साइकिल से कई बड़े शहरों की यात्रा कर चुके हैं। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा से मिलने के लिए भी वे गांधीनगर गए थे। जहां हीराबा से मुलाकात की थी। इसके अलावा धर्मेंद्र साइकिल से दिल्ली भी गए थे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। वे सायकिल से खाटू श्याम की यात्रा भी कर चुके है।
बदनावर से भी कारसेवक गए थे अयोध्या,
अयोध्या में आजादी के बाद से अब तक हुए बड़े आंदोलनो में बदनावर की भूमिका भी अहम रही है। सन 1992 में कारसेवको की टोली में बदनावर के कार्यकर्ता भी शामिल थे। लगभग 31 साल बाद आखिरकार रामलला के मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी आ गई है। बदनावर से कारसेवक अयोध्या पहुंचे थे।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही तैयारी,
अयोध्या में होने जा रहे भाव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे बदनावर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है नगर समेत अंचल में अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत व कलश का गांव गांव पूजन किया जा रहा है। हिंदू उत्सव समिति द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी तक गांव-गांव घर-घर जाकर मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निमंत्रण कार्ड दिया जाएगा तथा प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रत्येक गांव में धार्मिक आयोजन होंगे।

Related Articles

Back to top button