ताजा ख़बरें
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो का पुर्नोद्धार (सीसी रोड़) का शिलान्यास किया
ग्वालियर
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा दतिया को मुख्यमंत्री कार्याकल्प अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न मार्गो का पुर्नोद्धार (सीसी रोड़) का शिलान्यास किया
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शनिवार की रात में दतिया को मुख्यमंत्री कार्याकल्प अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न मार्गो का पुर्नोद्धार (सीसी रोड़) का मुख्य अतिथि के रूप में झिर का बाग पहुंचकर विधि विधान से शिलान्यास किया। यह कार्य 3 करोड़ 1 लाख की लागत से नवनिर्मित होंगे। उन्होंने इस मार्गो को बनाने वाले ठेकेदार को बुलाकर स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि यह कार्य गुणवत्तापूर्ण समयावधि में पूर्ण होने चाहिए। मुझे कही से भी कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आये आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा हम दतिया के सौन्दर्यीकरण में कोई कसर नहीं छोडेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की मंशा र्है कि वह हर क्षेत्र में विकास करें और प्रत्येक गरीब, पिछडे वर्ग के लोगांे को हर संभव सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इसके लिए समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों का स्तर ऊपर उठाने का सपना लेकर ही अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओ का क्रियान्वयन प्रारंभ किया है। इसी क्रम में अभी हाल ही में उन्होंने प्रदेश की बहिनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लेकर आये है। जिससे इस योजना के तहत् 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलायें पात्र होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है। इस योजना के तहत्् प्रत्येक महिला को प्रत्येक माह 1 हजार रूपये की राशि पूरे वर्ष मिलेगी। पूरे वर्ष में 12 हजार रूपये की राशि महिलाआंे के खाते में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी महिलायें योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक समय सीमा में अपने फार्म जमा कर दें। जिससे आगामी समय में योजनाओ का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि हमने दतिया कोे प्रदेश स्तर पर लाने का संकल्प लिया है। और हम दतिया को हर क्षेत्र में विकास कर प्रदेश स्तर पर जरूर आगामी दिनों में पहुंचायेंगे।
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने सभी आम नागरिकों एवं महिलाओं को अपील करते हुए कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ पीताम्बरा माँई जयंती पर सभी लोग पीले कपड़े जरूर पहनकर आये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष माँ पीताम्बरा माँई प्रकटोत्सव भव्य रूप से मनाया जायेगा। उन्होंने नवीन निर्माण कार्यो के लिए सभी को बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का आयोजकों द्वारा बड़ी माला एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
झिर का बाग के वरिष्ठ बुजुर्गो का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने झिर का बाग के वरिष्ठ बुजुर्गो का शॉल, श्रीफल से सम्मान किया गया। जिसमें सर्वश्री कालू कुशवाहा, बसंत कुशवाहा, किशन कुशववाह, हरि कुशवाहा, मिच्चू कुशवाहा, गोपाल कुशवाहा, सुमेर पाल, राम किशन कुशवाहा, प्रभूदयाल कुशवाह, बबलू कुशवाह आदि शामिल थे।
कार्यक्रम में श्री विपिन गोस्वामी, श्री गिन्नी राजा परमार श्री कालीचरण कुशवाहा ने दतिया में हो विकास कार्यो पर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में जिला पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष लशकरी, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बृजेश यादव सर्वश्री महेश द्धिवेदी, हरिओम यादव, नारायण कुशवाहा, मुकेश यादव, अतुल भूरे चौधरी, राजू कुशवाहा, सोनू कुशवहा, अमित महाजन, अन्नू पठान सहित आदि सभी पार्षदगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सलीम कुरैशी ने किया।