ताजा ख़बरेंदेश

खेरोद शनिवार रविवार की दरमियानी रात में कानवन थाना अंतर्गत ग्राम कुसावदा में दिलीप सिंह पटेल के घर में पीछे बने लेट बाथ की छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने घर में रखे जेवरात

खेरोद शनिवार रविवार की दरमियानी रात में कानवन थाना अंतर्गत ग्राम कुसावदा में दिलीप सिंह पटेल के घर में पीछे बने लेट बाथ की छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने घर में रखे जेवरात में 4 सोने की अंगूठी, 2 जोड बिछिया, पाइजेब चांदी की, दो टड्डा सोने का, एक कंदोरा चांदी का, एक जोड आंवला चांदी का, एक सोने की चेन, एक गले का हार 5 तोला का एवं नगदी 70000 रुपये सहित कुल कीमत 9 लाख से अधिक की चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए वहीं दिलीप के छोटे भाई मोहन ने बताया कि हम सोये थे तब चोरो ने आकर बाहर से सबके दरवाजे बंद कर दिया व हमें तो सुबह पता चला कि चोरी हो गई की जानकारी सुबह उठने के बाद लगी जिसकी रिपोर्ट दिलीप द्वारा कानवन थाने पर दर्ज करवाई गई वहीं थाने से बीट प्रभारी ठाकुर ने आकर के मौका मुआयना किया वही आगे की जांच करने में जुटी है कानवन पुलिस, गांव में इतनी बड़ी चोरी होने की वजह से लोगों में भय का माहौल है वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जल्द ही कानवन पुलिस उक्त चोरी का खुलासा करे

Related Articles

Back to top button