ताजा ख़बरें

“खेत में अवैध रूप से गांजे के पेड उगाने वाला पुलिस की गिरफ्त में “

बदनावर

“खेत में अवैध रूप से गांजे के पेड उगाने वाला पुलिस की गिरफ्त में “

विगत कई दिनों से बदनावर क्षेत्र के आसपास नशें का व्यापार कर युवा पिढी को नशे की गर्त में धकलने के संबध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह नशे के व्यापार में लिप्‍त सभी तस्करों को पकडने के लिये जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । उपरोक्त मामले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला धार द्वारा सर्वोच्य प्राथमिकता पर लेने एवं हर स्थिति में आरोपियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी बदनावर को निर्देशित किया गया था । जिला धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक श्री डॉ इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर श्री शेरसिंह भुरिया के मार्गदर्शन में बदनावर थाना प्रभारी श्री दीपकसिंह चौहान को उक्‍त कार्यवाही को अंजाम देने हेतु एक टीम घटित कराई गई ।

गठित टीम को चौकी दोतरिया थाना बदनावर पर मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बोरिया के रहने वाले भैरू पिता मांगू मेडा जाति भील ने उसके ग्राम बोरिया मे मोटी बारी नाम वाली जगह पर स्थित उसके खेत मे गांजे के पौधे लगा रखे है और भैरू मैडा उन गांजे के पौधे काट कर गांजे के पौधो को इधर उधर करने वाला है या भैरू मैडा वह गांजे के पौधे काट कर किसी भी व्यक्ति को बेच देगा । इस पर मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक 23-09-2023 को संबधित व्यक्ति के खेत पर जाकर देखा तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिस पर उसे घेराबंदी कर पकडा व पाया ‍कि उसके खेत में हरे गांजे के पौधे उगे हुए है जिस पर मौके पर ही 200 हरे गांजे के पौधों को उखाडा व आरोपी को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया । आरोपी को न्यायालय पेश किया जाकर उससे पुछताछ की जा रही है वह यह गांजा किसे बेचने वाला था ।

इस गिरोह का पर्दाफाश करने में निरीक्षक दीपकसिंह चौहान व उनकी टीम उनि विनय परमार, सउनि धमेंद्र श्रीवास्तव, सउनि दीपचंद चंदेल, प्रआर 63 राजपाल चुण्डावत, प्रआर 589 नाहरसिंह भाभर, आरक्षक 712 रितेंद्रसिंह, आरक्षक 224 अजय बामनिया सैनिक 78 दिनेश बैरागी की सराहनीय भुमिका रही है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है ।

गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम –
भैरू पिता मांगू मैडा जाति भील 40 साल नि. ग्राम बोरिया पंचायत दौत्र्या थाना बदनावर
जप्तशुदा मश्रुका

1- 200 नग हरे गीजे गांजे के पौधे कीमती 2,00,000 रू (अक्षरी रूपये दो लाख रूपये)

Related Articles

Back to top button