खिर्डी में शांतिपूर्ण ईद-ए-मिलाद का जुलूस संपन्न हुआ
कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम एकता की तस्वीर देखने को मिली.
रावेर तालुका के खिर्डी में, ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर एक आकर्षक जुलूस से खिर्डी गांव मंत्रमुग्ध हो गया। जुलूस के बाद मुस्लिम समुदाय के भाइयों द्वारा अल्लाह से दुआ की गई और दुआ की गई कि ‘अल्लाह दुनिया में शांति लाए, देश में एकता लाए, देश महाशक्ति बने।’ सुन्नी जामा मस्जिद और अहले सुन्नत वल जमात और जमात रजा-ए-मुस्तफा खिरदी की ओर से सुबह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर सुबह नौ बजे खिरडी जामा मस्जिद से जुलूस शुरू हुआ. फिर खिड़की खुर्द मुस्लिम वाडा से गांव के मुख्य द्वार, गांव की मुख्य सड़क से नए प्लॉट, टावर तक, फिर खिरडी बुद्रुक में मुस्लिम वाडा से बाबासाहेब अंबेडकर नगर, नए प्लॉट और गांव के मुख्य सड़क से हजरत कादरी शाह बाबा दरगाह तक और वापस जामा मस्जिद तक। . जगह-जगह पर जुलूस का स्वागत किया गया और मिठाइयां बांटी गई। साथ ही खिरडी खुर्द सरपंच द्वारा जुलूस के दौरान भगवान गणेश जी के बैठने के स्थान पर मानव श्रृंखला बनाकर शांतिपूर्वक जाने के निर्देश दिए गए जुलूस में शामिल भाइयों द्वारा बनाए गए थे। साथ ही साउंड प्रोजेक्टर से नातपाक और सलातो सलाम पढ़ा जा रहा था। जुलूस से पहले निम्भोरा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी उपनिरीक्षक हरिदास बोचरे सहित पुलिस कर्मियो ने कार्यक्रम के अवसर पर अच्छी व्यवस्था की।
इस अवसर पर मस्जिद मुतवल्ली असलम शेख, खिरडी खुर्द ग्राम पंचायत सदस्य अल्ताफ बेग, जाकिर पिंजारी, साबिर बेग, शेख सलमान, याकूब बेग, तुकडू बेग, अब्दुल पिंजारी, नईम बेग, शेख कय्यूम, जाबिर बेग, निज़ाम पिंजारी, सुल्तान मन्यार, रफीक बेग, शेख कबीर, शेख फारूक, हाजी वाहिद पिंजारी, हाजी महेबुब बेग, शेख शब्बीर, शेख जाबिर आदि मुस्लिम भाई मौजूद थे।
ग्लोबल इंडिया टीवी के लिये जलगांव से भिमराव कोचुरे की रिपोर्ट.