ताजा ख़बरें

कूटरचित एवं भ्रामक दस्तावेज प्रस्तुत करने वाला देवरी मझगवां का पटवारी रामलाल गोंटिया निलंबित!

कटनी

कूटरचित एवं भ्रामक दस्तावेज प्रस्तुत करने वाला देवरी मझगवां का पटवारी रामलाल गोंटिया निलंबित!

कटनी (9 जुलाई)- विजयराघवगढ़ तहसील के देवरी मझगवां राजस्व निरीक्षक मंडल के पटवारी रामलाल गोंटिया द्वारा त्रुटिपूर्ण, कूट रचित एवं भ्रामक सेजरा, जांच प्रतिवेदन पेश किए जाने का मामला कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के संज्ञान में आने के बाद, कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम विजयराघवगढ़ ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय निर्वाचन शाखा विजयराघवगढ़ रहेगा और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

प्रकरण के संबंध में आवेदक राजेश कोल ने आवेदन दिया था कि उनकी भूमि खसरा नंबर 50 रकबा 0.55 हेक्टेयर भूमि से मृतक सह खातेदार रामकरण कोल एवं रतिया बाई कोल का स्वर्गवास होने पर उनका नाम विलोपित कर उनके विधिक वारसान मुन्ना कोल, राजेश कोल, जुगनू कोल और राजा कोल के नाम पर फौती नामांतरण किए जाने का निवेदन किया गया था। प्रकरण का अवलोकन करने पर पाया गया कि पटवारी रामलाल गोटिया ने प्रस्तुत प्रतिवेदन में त्रुटिपूर्ण, कूटरचित एवं भ्रामक सेजरा, जांच प्रतिवेदन पेश किया।

पटवारी श्री गोंटिया के कृत्य को गंभीर लापरवाही मानते हुए एसडीएम विजयराघवगढ़ ने कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें निलंबन अवधि में निर्वाचन शाखा विजयराघवगढ़ में पदस्थ किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें शासन के निर्देशानुसार निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

संवाददाता /राजेश केवट
ब्यूरो चीफ कटनी

Related Articles

Back to top button