कलेक्टर श्री प्रसाद ने नामांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 10 प्राचार्यो को जारी किया कारण बताओ नोटिस
कटनी
कलेक्टर श्री प्रसाद ने नामांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 10 प्राचार्यो को जारी किया कारण बताओ नोटिस
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान प्राचार्यो की उदासीनता पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
कटनी ( 08 जुलाई)- कलेक्टर अवि प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान छात्रों के नामांकन के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं करने वाले 10 प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा 10 प्राचार्यो को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब सभी को 12 जुलाई तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य भी हासिल करने की हिदायत दी गई है।
इन्हें मिला नोटिस
कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्रों के नामांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिन 10 प्राचार्यो से स्पष्टीकरण तलब किया है। उनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद के प्रभारी प्राचार्य विजय सिंह बागरी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा के प्राचार्य जुगल किशोर चौरसिया, शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय सिनगौड़ी के प्रभारी प्राचार्य राम निधि मिश्रा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट वार्ड कटनी की प्राचार्य साधना यादव और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुलुआ बेलखेड़ा की प्रभारी प्राचार्य देवकी बावरिया शामिल हैं।
इसी प्रकार कलेक्टर श्री प्रसाद ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयराघवगढ़ की प्राचार्य सरस्वती मिश्रा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनकेजे कटनी की प्राचार्य राजकुमार चक्रवर्ती, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद के प्रभारी प्राचार्य तिलक सिंह ठाकुर तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही के प्रभारी प्राचार्य रामचरित द्विवेदी और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन के प्राचार्य राजेश तिवारी को नामांकन कार्य में वांछित प्रगति नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर की हिदायत
कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी प्राचार्यो को दो टूक हिदायत दी है कि वे अपने स्कूल के लिए निर्धारित नामांकन लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित करें। इस मामले में किसी भी स्तर पर, किसी भी प्रकार की, कोताही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संवाददाता/राजेश केवट ब्यूरो चीफ कटनी