कलेक्टर व एसपी बदनावर पहुंचे: मतदान केंद्रों का किया अवलोकन
शस्त्र लाइसेंस जमा नही करवाने पर ह्यो सकती कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज विधानसभा 202 बदनावर में चल रहे निर्वाचन प्रशिक्षण का आकस्मिक अवलोकन किया व निर्वाचन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने यहां नगर में प्रशिक्षण कक्षाओं में जाकर प्रशिक्षणार्थियों, पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियो से निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न भी किया। उनके उत्तर को भी जाना और उन्हें सुझाव भी दिए।
बाद में उन्होंने महाविद्यालय पहुंचकर यहां नवीन भवन में स्थापित स्ट्रांग रूम को देखा व मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण के लिए सुझाव भी दिए। इस दौरान एसपी मनोज कुमार सिंह , विधानसभा निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम दीपक चौहान, तहसीलदार सत्येंद्र गुर्जर समेत प्रशासनिक अमला साथ था।
नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। वहीं मध्य प्रदेश में आचार संहिता भी लागू की जा चुकी है। अब जल्द ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इसी के चलते सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को अपने क्षेत्र के थाने में शस्त्र जमा करवाने होंगे। चुनावों के दौरान शस्त्रों को गलत उपयोग ना हो इसलिए सभी धारकों को अपने शास्त्र जमा करवाने होंगे जो भी नहीं करवाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। बता दे, निर्वाचन आयोग द्वारा सभी लायसेंस धारकों से शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए हैं। एसडीओपी शेरसिंह भूरिया व टीआई दीपक सिंह चौहान ने सभी शस्त्रधारियों से अपने अपने शस्त्र जल्द थाने पर जमा करवाने की अपील की है।