ताजा ख़बरेंदुनियादेश

कलेक्टर पारा के भगोरिया उत्सव में शामिल हुई

ग्रामीणों में भगोरिया उत्सव के काफी उत्साह देखा गया

झाबुआ कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन रामा जनपद पंचायत के ग्राम पारा के भगोरिया में शामिल हुई, यहां पर प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री सुखदेव डावर, एसडीओपी सुश्री बबीता बामनिया, थाना प्रभारी सुरेन्द्र गाडरिया, नायब तहसीलदार सुश्री बबली बर्डे, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी आादि उपस्थित थे।

भगोरिया में बड़ी संख्या में झुले चकरी, एवं खाद्य एवं जनरल सामाग्री की बड़ी संख्या में दुकाने सजी थी। ग्रामीणों में भगोरिया उत्सव के काफी उत्साह देखा गया। राजनैतिक दलों के द्वारा अपनी गैर निकाली गई।

Related Articles

Back to top button