ताजा ख़बरें

कलेक्टर ने शिविरों का किया औचक निरीक्षण

बुरहानपुर

कलेक्टर ने शिविरों का किया औचक निरीक्षण
प्रशासन की मंशा हैं कि हर पात्र महिला को योजना का लाभ मिले
बुरहानपुर/- शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में निर्धारित कार्य योजना अनुसार शिविरो का आयोजन किया जा रहा हैं। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, योजना प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से कर रही हैं। इस कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री मित्तल ने आज योजना का मैदानी स्तर पर जायजा लेने के उद्देश्य से शिविरो का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अपनी मौजूदगी में ई-केवायसी एवं लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरवाये। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया की शिविर मे मतदाता सूचीवार महिलाओं के नाम को चिन्हित किया जा रहा हैं। जिला प्रशासन की मंशा हैं कि एक भी पात्र महिला योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहें।
May be an image of 11 people, people standing and outdoors
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पोर्टल सदस्यों एवं समूह की महिलाओं से चर्चा की साथ ही उन्हें स्वयं एवं अन्य महिलाओं का आवेदन भरने हेतु प्रोत्साहित किया। जिले में ऐसे क्षेत्र जहां नेटवर्क की समस्या आ रही हैं वहां पर परिवहन हेतु 12-12 हजार रूपये की राशि दी जा रही हैं ताकि दूसरी जगह जाकर इंटरनेट कनेक्टीविटी के साथ सम्पूर्ण व्यवस्था की जा सके। ग्राम खामला, बलडी एवं दातपहाडी में परिवहन हेतु 12-12 हजार रूपये दिये गये हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि हितग्राहीयों की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जायें।
कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान शिविर प्रभारी से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने संधारित किये जा रहे दस्तावेजों की भी जांच की। इस दौरान कलेक्टर ने हितग्राही महिलाओं से चर्चा की तथा उन्हें योजना की जानकारी देकर लाभान्वित भी किया। उन्होंने ग्राम नशीराबाद, मगरूल, खामला एंव बलड़ी इत्यादि क्षेत्रों का मौका मुआयना किया। कलेक्टर ने अधिकारीगणों को भी शिविरों का दौरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जनपद पंचायत बुरहानपुर सी.ई.ओ. श्री पवार उपस्थित रहे।
निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक दुबे ने भी आज ग्राम पंचायत बडसिंगी, तुकरगुराड़ा, संग्रामपुर, खडकोद, इत्यादि ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया तथा प्रगति लाने के निर्देश दिये।
May be an image of 10 people, people sitting, people standing, outdoors and tree

Related Articles

Back to top button