कलेक्टर ने पंचायत सचिव को उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने में ग्राम पंचायत प्राणपुर जिले में अव्वल
कलेक्टर श्रीमती आर उमामहेश्वरी द्वारा मंगलवार को अशोकनगर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में ग्राम पंचायत प्राणपुर विकासखण्ड चंदेरी के सचिव श्री रामनारायण बाजपेयी को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने की प्रशंसा की। महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के तहत जिले में ऑनलाइन आवेदन भरने का कार्य जारी है। इसी क्रम में जिले के चंदेरी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत प्राणपुर जिले भर में ऑनलाइन फॉर्म भरने में अब्बल है। ग्राम पंचायत में 1097 लक्ष्य के विरुद्ध 04 अप्रैल 2023 तक 534 फॉर्म ऑनलाइन भरे जा चुके है जो की पूरे जिले में सर्वाधिक प्रगति है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन , एसडीएम सुश्री निधि सिंह , जनपद सीईओ श्री आलोक सिंह इटोरिया साहित प्रशासनिक अधिकारी गण मोजूद रहे।