ताजा ख़बरें

कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन

कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई
उज्जैन 09 जनवरी। मंगलवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये। उज्जैन निवासी मानसिंह कुशवाह ने आवेदन दिया कि वे वार्ड-36 में नगर निगम के अन्तर्गत रोटरी और डिवाइडर पर सफाई का काम करते थे। उन्हें कोरोनाकाल के दौरान एक वर्ष तक दरोगा द्वारा भुगतान नहीं किया गया। अत: उन्हें उनका वेतन दिलवाया जाये। इस पर नगर पालिक निगम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पिंगलेश्वर निवासी रोहित शर्मा ने आवेदन दिया कि उन्होंने एक व्यक्ति से कुछ समय पहले कुछ रुपये का ऋण लिया था, जोकि वे ब्याज सहित चुका चुके हैं, परन्तु फिर भी व्यक्ति द्वारा निरन्तर उनसे और रुपयों की मांग की जा रही है। साथ ही उन्हें झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। इस पर थाना प्रभारी चिमनगंज को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
काला पत्थर निवासी रूबिनाबी ने आवेदन दिया कि उनके पति का काफी समय पहले देहान्त हो चुका है तथा उनकी आय का कोई साधन नहीं है। अत: उन्हें शासन की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये। इस पर नगर पालिक निगम के झोनल अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
May be an image of 9 people and dais
माधव नगर निवासी राजू परमार ने आवेदन दिया कि वे महाकालेश्वर मन्दिर में कम्यू्तटर ऑपरेटर के पद पर काम करते थे। काफी समय से उनके वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। अत: उन्हें वेतन दिलवाया जाये। इस पर प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
महिदपुर निवासी भंवरलाल ने आवेदन दिया कि उनके खेत पर आवागमन के रास्ते को गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा अनावश्यक रूप से अवरूद्ध कर दिया गया है। इस पर तहसीलदार महिदपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
घट्टिया निवासी ओंकारसिंह ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित शासकीय भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है। इस पर एसडीएम घट्टिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
महिदपुर निवासी शारदाबाई ने आवेदन दिया कि शासन के द्वारा गांव में कुछ भूमि उन्हें पट्टे पर दी गई थी, परन्तु उसे अभी तक राजस्व के रिकार्ड में दर्ज नहीं किया गया है। अत: उसे शीघ्र-अतिशीघ्र ऑनलाइन दर्ज करवाया जाये। इस पर एसडीएम महिदपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
खाचरौद निवासी राहुल पिता ओंकारलाल ने आवेदन दिया कि खाचरौद के ग्राम पिपलौदापंथ में स्थित शासकीय चरनाई भूमि पर गांव में मौजूद कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण कर लिया गया है। इससे गांव के लोगों के पशुओं को चरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अत: उक्त भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस पर एसडीएम खाचरौद को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
माधव नगर निवासी सुनीता भंवर ने आवेदन दिया कि उनके पुत्र द्वारा उनके साथ आयेदिन दुर्व्यवहार किया जाता है। उनके पति का कुछ समय पहले देहान्त हो चुका है तथा पुत्र के द्वारा किये जा रहे दुर्व्यवहार से उन्हें अत्यन्त मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थिया की आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है। इस पर एसडीएम कोठी महल को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही भरण-पोषण अधिनियम में प्रार्थिया का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
इसी प्रकार कलेक्टर, एडीएम और अन्य अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।
May be an image of 5 people

Related Articles

Back to top button