कटनी डिस्ट्रिक चैस एशोसिएशन के तत्वावधान में शतरंज़
लोकेशन/कटनी
संघ के आल इंडिया चैस फेडरेशन के अध्यक्ष *संजय कपूर जी* के जन्मदिन के अवसर पर मंगलम गार्डन में पौधा रोपण,फल वितरण एवं दुग्ध व खाने की सामग्री वितरण,ब्लड डोनेशन,व संगीत ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के साथ जन्मदिन को सेवा कार्यो के साथ मनाया गया!
कार्यक्रम में संघ के संरक्षक एसके खम्परिया, संघ के अध्यक्ष जमुना प्रसाद निषाद,शशी निषाद,प्रदीप पुरवार,शेखर वर्मा,श्याम निषाद,मोनिका निषाद,शिखा पल्टा,दीपिका पांडेय,वंदना गेलानी, कीर्ति मंगलानी,वान्या भेरवानी, विकाश साहू,दिनेश वर्मा,वीरेन्द्र ताम्रकार,आत्माराम सोनी व कई अन्य जनों के गरिमामयी उपस्थिति रही इसी तरह कटनी डिस्ट्रिक चैस एशोसिएशन के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय अंडर- 15 का टूर्नामेंट का आयोजन दिनाँक 12,13,14 अगस्त को आयोजित होने जा रहा है जिसमे जिले एवं प्रदेश के खिलाड़ी सहभागिता लेंगे जिसमे 4 बालक एवं 4 बालिका चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर में खेल प्रदर्शित करेंगे यह टूर्नामेंट मंगलम गार्डन दुर्गा चौक कटनी में आयोजित होगा!
कटनी से जिला ब्यूरो राजेश केवट