ताजा ख़बरें
एसपी ऑफिस में पति की शिकायत की:खरगोन जिले में पीड़िता बोली- मायके से रुपए लाने की मांग करके प्रताड़ित करता है पति
खरगोन जिले में निकाह के 10 साल बाद एक महिला दहेज प्रताड़ना से तंग आकर ससुराल पक्ष के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुची और उचित कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि चिरिया गांव की रहने वाली पीड़िता का निकाह खड़कवानी के सादिक से हुआ जो पेशे से ड्राइवर है। जबकि ट्रक खरीदने के लिए ससुराल पक्ष महिला के मायके पक्ष से रुपए की मांग करके महिला को प्रताड़ित करता था, जिससे परेशान महिला अपने मायके में रह रही है और महिला के तीन बच्चे भी हैं। महिला ने पुलिस से उचित न्याय की गुहार लगाई है।