ईकेवाईसी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किए जाए-कलेक्टर श्री चैतन्य
आयुष्मान कार्ड सभी पात्रों के बनाये जाये
समय सीमा बैठक सम्पन्न, दिये गये अहम दिशा निर्देश
दमोह- ईकेवाईसी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किए जाए। वार्ड वार शिविर लगाए जाएं। सभी नगरीय निकाय के नगर पालिका अधिकारी और जनपद पंचायतों के सीईओ सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आयुष्मान कार्ड के जितने भी पात्र हितग्राही जिनके कार्ड बनना शेष है, उनके कार्ड बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य ने समय सीमा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उक्त कार्य के लिए बायोमेट्रिक मशीन आवश्यक हो, क्रय कर ली जाए। इस हेतु सभी नगरीय और ग्रामीण निकायों के अधिकारियों को राशि जारी कर दी गई है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री चैतन्य सभी नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से पेयजल के संबंध में चर्चा करते हुए सभी जगह सुदृण व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायतों में टैंकर्स की उपलब्धता की जानकारी ली, केवल दमोह जनपद के टिकरी बुजुर्ग में टैंकर ना होने की जानकारी दी गई। बैठक में उन्होंने पीएम आवास के संबंध में चर्चा करते हुए अभियान मोड में आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन के संबंध में विभागवार समीक्षा कर सभी अधिकारियों को पेंडेंसी समाप्त करने और प्रकरणों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही जिन अधिकारियों के ऊपर जुर्माना लगाया गया था, सभी को दो दिवस के भीतर राशि रेड क्रॉस में जमा करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने ई-उपार्जन वेरीफिकेशन पर चर्चा करते हुए तय समय सीमा में कार्य पूर्ण कर लेने के लिए राजस्व अधिकारियों से कहा। उन्होंने कहा कि वह भी पहुंचकर वेरिफिकेशन कार्य का जायजा लेंगे। श्री चैतन्य ने कहा कि वह आकस्मिक रूप से किन्ही भी स्थानों पर जाकर समीक्षा करेंगे। कलेक्टर ने उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग से ऋण वसूली के संबंध में जानकारी लेकर वसूली में तेजी लाने के लिए कहा। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी ली गई, उपसंचालक ने बताया कि लक्ष्य अनुसार कार्ड बना लिए गए हैं।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने पेंशन प्रकरणों के लंबित रहने पर नाराजगी जताते हुए सभी संबंधित विभागों से कहा कि त्वरित रूप से पेंशन प्रकरणों का निराकरण कर उन्हें अवगत कराया जाए। बैठक के दौरान विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।