इंदौर से आएगा रथ:चार किमी में भ्रमण करेगी यात्रा
धार/ अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन और सांवरिया सेठ मंदिर त्रिमूर्ति नगर के तत्वावधान में 27 जून को शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी। यात्रा का यह दूसरा साल है। यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का विग्रह (प्रतिमा) रथ इंदौर से आएगा। रथ को खींचने के लिए समिति ने शहर समेत आसपास के 15 से 20 किलोमीटर के क्षेत्रफल वाले गांवों में आमंत्रण पत्र बांटे है। यात्रा मोतीबाग चौक स्थित ज्योति मंदिर से शुरू होकर चार किमी में भ्रमण करते हुए त्रिमूर्ति नगर पहुंचेगी। इसमें 25000 श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
यात्रा संयोजक अशोक जैन, संरक्षक स्वयं प्रकाश सोनी और सचिव अशोक शास्त्री ने शनिवार को सांवरिया सेठ मंदिर में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया यात्रा दोपहर 2 बजे मोतीबाग चौक से प्रारंभ होकर राजबाड़ा चौक, आनंद चौपाटी, धानमंडी, कश्यप भवन, मोहन टॉकीज, घोड़ा चौपाटी होते हुए त्रिमूर्ति नगर स्थित सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचेगी। जहां छप्पन भोग दर्शन एवं महाआरती के साथ समापन होगा। रथ यात्रा का उद्देश्य यह है कि भगवान जगन्नाथ की कृपा घर-घर व हर व्यक्ति तक पहुंचे और भक्ति मार्ग से लोग जुड़े।
सभी को भगवान की भक्ति से जोड़ना ही इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य है ताकि लोग इस्कॉन के माध्यम से भक्ति मार्ग के बारे में जाने और उसमें और अग्रसर हो। यात्रा मार्ग पर स्वयं सेवकों द्वारा व्यवस्था संभाली जाएगी। कोषाध्यक्ष अशोक मनोहर जोशी, उपाध्यक्ष ओम सोलंकी भी मौजूद थे।
राजबाड़ा पहुुंचने पर बाबा धारनाथ से होगा हरिहर मिलन: यात्रा के रूट पर राजबाड़ा पहुंचने पर गोपाल मंदिर पहुंचने पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का बाबा धारनाथ से हरिहर मिलन होगा। इसके बाद यात्रा शहर में पहुंचेगी। रास्ते भर इस्कॉन की टीम कृष्ण भक्ति के भजनों की प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। जबकि श्रद्धालु रथ के आगे झाड़ू बुहारते हुए रथ को हाथों से खींचेंगे।