हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर हुआ स्वास्थ्य मेलों का आयोजन
भोपाल – हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन प्रत्येक माह की 14 तारीख को किया जा रहा है। इस तारतम्य में दिनांक 14 मार्च को जिले के समस्त हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें नि-क्षय दिवस के माध्यम से टीबी रोग स्क्रीनिंग, उपचार, रोकथाम की जानकारी समुदाय में पहुंचाने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इसी के साथ तंबाकू के उपयोग से होने वाले नुकसान के संबंध में परामर्श सत्रों, उच्च रक्तचाप एवं डायबिटीज की स्क्रीनिंग, आभा आईडी निर्माण भी किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।
स्वास्थ्य मेलों में टीबी के संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग एवं प्रिसेम्टिव टीबी हेतु सेंपलिंग की गई। इस दौरान 2855 हितग्राहियो की स्क्रीनिंग की गई । जिसमें संभावित टीबी के 1013 मरीजों जांच की गई। इनमे से 351 हितग्राहियों के टीबी सैंपल लिए गए। शिविरों में 730 लोगों की आभा आईडी का निर्माण भी किया गया है। 1317 हितग्राहियों की कैंसर स्क्रीनिंग की गई। डायबिटीज के 1808 एवं उच्च रक्तचाप के 2169 मरीजों की जांच की गई ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य की विभिन्न सेवाओं की समग्र प्रदायगी एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के निर्माण हेतु भोपाल जिले के समस्त हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों में स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया गया है । स्वास्थ्य मेलों में विभिन्न रोगों के लक्षणों की सही समय पर पहचान हेतु जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। साथ ही योग एवं परामर्श सत्रों का आयोजन भी किया गया। रोगों के लक्षण पाए जाने पर आवश्यकतानुसार उच्च संस्था में रेफरल किया जाता है।
स्वास्थ्य मेलों के आयोजन के दौरान आम नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जन आरोग्य समिति के सदस्यों एवं महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को भी शामिल किया गया।
स्वास्थ्य मेलों का आयोजन हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों के रूप में क्रियाशील उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जा रहा है। इस हेतु प्रत्येक माह की 14 तारीख के लिए अलग-अलग थीम निर्धारित की गई है, जिससे कि समुदाय को स्वास्थ्य की सभी सेवाओं की जानकारी प्रदान कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। इस हेतु रैली, दीवार लेखन, वाकथान, योगा जैसी विभिन्न गतिविधियां प्रतिमाह आयोजित की जावेगी।