ताजा ख़बरें

हिमालया किड्स का समर कैंप संपन्न होने पर भव्य समारोह

बदनावर

हिमालया किड्स का समर कैंप संपन्न होने पर भव्य समारोह

धन्यवाद हिमालया इंटरनेशनल को जिन्होंने क्षेत्र में छोटे बच्चो के लिए ने प्ले स्कूल खोला – राजेश अग्रवाल

बदनावर/मनीष शर्मा/मालवा हेराल्ड/हिमालया इंटरनेशनल की बदनावर ब्रांच हिमालया किड्स ने 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया था। जिसमे नगर के विभिन्न स्कूल के बच्चो ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। कैंप में आने वाले बच्चो ने ड्राइंग, पेंटिंग, डांस, फायर विडाउट कुकिंग, पर्सनलीटी डेवलपमेंट, स्टोरी टेलिंग, मेंटल इंगेजमेंट, योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट, साउंड मेडिटेशन कला को सीखने का मोका मिला जिसे बच्चो ने बड़ी ही खुशी खुशी सीखा। समर कैंप के समापन पर हिमालया किड्स ने समापन आयोजन रखा । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री राजेश अग्रवाल का स्वागत हिमालया इंटरनेशनल के डायरेक्टर सुनील डोरा, आदित्य डोरा ने किया। कार्यक्रम में समर कैंप में सिखी कला को बच्चो द्वारा प्रस्तुत की गई। अपने नन्हे हाथो से बनाई गई पेंटिंग एवं आर्ट एंड क्राफ्ट की सामग्री को देखकर पालकगण एवं अथितियो द्वारा तारीफ की गई। हिमालया इंटरनेशनल की प्रिंसिपल विनी द्वारा हिमालया इंटरनेशनल स्कूल के बारे में वीडियो फिल्म से अवगत कराया गया । कैंप के सभी बच्चो को आदित्य डोरा व प्रेस क्लब के हाथो से प्रमाणपत्र एवं पर्यावरण पर जागृत करने की नियत से एक एक पोधा वितरण किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की माताओं के लिए भी गेम्स का आयोजन रखा गया। जीतने वाली माताओं को गिफ्ट दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हिमालया किड्स बदनावर की प्रिंसिपल श्रीमती पूर्वी जोशी ने किया एवं आभार डायरेक्टर तेजस जोशी ने माना। कार्यक्रम में प्रेस क्लब बदनावर के दिलीप सिंह चौहान, नवीन चौहान, मनीष शर्मा, प्रवीण चावला, प्रदीप पंवार, आशीष परमार भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button