हर विषय के 3 सौ प्रश्नों की तैयारी कर बोर्ड परीक्षा देंगे छात्र
कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्राचार्याें की बैठक में किया मिशन फाइनल-30 लांच
प्राचार्याें और शैक्षणिक स्टाफ के द्वारा की जा रही मेहनत को सराहा
कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले के हाई स्कूलों और हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में मिशन-45 के तहत परीक्षाओं की तैयारी करने में गंभीरता से जुटे प्राचार्याें और शैक्षणिक स्टाफ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने प्राचार्याें से प्रतिदिन शाम को समय निकालकर व्यक्तिगत रूप से सभी विषयों के शिक्षकों से प्रगति की जानकारी भी अवश्य लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह बात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित जिले के प्राचार्याें की बैठक में कहीं।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरि, विवेक दुबे सहित प्राचार्य गण मौजूद रहे।
कलेक्टर ने कहा कि मैंने स्कूलों के भ्रमण के दौरान देखा कि छात्रों को भी मिशन-45 खूब रास आ रहा है। छात्र इसके अनुसार मेहनत भी कर रहें हैं। परीक्षा के लिए कम दिन शेष होने की वजह से बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर छात्रों की तैयारी कराने के लिए मिशन फाइनल-30 को लांच करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि एक माह अर्थात् पूरे 30 दिन तक प्रत्येक विषय के 10 प्रश्न हर दिन स्कूलों में भेजें जायेंगे। जिसमें 4 प्रश्न एक अंक, 3 प्रश्न दो अंक, दो प्रश्न 3 अंक का और एक प्रश्न 4 अंक का होगा।
इस प्रकार 30 दिन में हर विषय के 300 प्रश्नों की तैयारी करने से छात्र आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। उन्हें विषय का बेहतर ज्ञान होने की वजह से परीक्षा का डर और भय नहीं रहेगा और वे बिना किसी मानसिक तनाव के परीक्षा देकर बेहतर परिणाम अर्जित कर सकेंगे।
ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से ब्यूरो चीफ राजेश केवट !