स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने किया भूमिपूजन:जिले के खोड़ी टेकापार में डेम के निर्माण कार्य के लिए 12 सौ लाख से अधिक की लागत स्वीकृत
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा गैरतगंज तहसील के खोड़ी टेकापार में जल संसाधन विभाग के तहत् 1292.22 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत डेम के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि डेम के बनने से सिंचाई का रकबा बढ़ेगा और क्षेत्र के किसानों को फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।
247 किसानों की 445 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि इस डेम के बनने से आसपास के क्षेत्रों में कुआं, ट्यूबवेल आदि के जल स्तर में भी वृद्धि होगी, जिससे फसलों का उत्पादन बढ़ेगा और किसानों को अधिक से अधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जब किसान समृद्ध होंगे तभी तो विकास को गति मिलेगी। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि योजना में डेम की लम्बाई 900 मीटर और ऊंचाई 14.33 मीटर है। इस डेम का कुल भराव क्षेत्र 73.50 हेक्टेयर तथा जीवित जल भराव क्षमता 2.47 मिलियन घनमीटर है। डेम की लगभग पांच किलोमीटर लंबी नहरों से ग्राम खोड़ी टेकापार महूना एवं महगवां के 247 किसानों की 445 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।