ताजा ख़बरें

स्वच्छता सर्वेक्षण में धार आने पर वार्ड 18 में पार्षद एव नागरिकगण नेप्रभारी,सफाई मित्र अध्यक्ष ,एव सफाई मित्रो का स्वागत कर सम्मान किया।

स्वच्छता सर्वेक्षण में धार आने पर वार्ड 18 में पार्षद एव नागरिकगण नेप्रभारी,सफाई मित्र अध्यक्ष ,एव सफाई मित्रो का स्वागत कर सम्मान किया।

धार निप्र:महात्मा गांधी जी के सपने को पूरा करते हुये यह देश स्वच्छता के लिये जागरूक होते हुये।हर वर्ष नए आयाम गढ़ रहा है।इसी सर्वेक्षण के क्रम में हमारे धार शहर को प्रदेश में 02 एव वेस्ट ज़ोन में 05 पायदान पर आने पर वार्ड क्र 18 पार्षद सारिका अजय सिंह ठाकुर एव क्षेत्रीय नागरिकों ने आयोजन कर जोन प्रभारी,दरोगा,सफाई मित्रो एव सफाई मित्रो के अध्यक्ष का स्वागत सम्मान किया ।

आयोजन के प्रारम्भ मे पूर्व पार्षद स्वास्थ्य विभाग प्रभारी स्व.डॉ मनोहर सिंह ठाकुर के चित्र पर क्षेत्र के वरिष्ट पूर्व शिक्षक श्री बद्री प्रसाद मिश्रा, प्रभारी पीयूष जोशी, सफाई मित्रो के अध्यक्ष आज़ाद बेनी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्प्श्चात सफाई महिला मित्रो पार्षद सारिका ठाकुर  ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।प्रभारी श्री पीयूष जोशी का बद्रीप्रसाद मिश्रा जी एव सफाई मित्र अध्यक्ष आजाद बैनी का जिला कांग्रेस प्रवक्ता अजय डॉ मनोहर सिंह ठाकुर ने क्षेत्र की समस्त महिला एव पुरुष सफाई मित्रो का क्षेत्रीय नागरिकों ने स्वागत कर मिठाई का वितरण किया।

उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता अजय सिंह ठाकुर ने धार नगर को आगे प्रदेश में ही नही देश में न.01 लाने हेतु मिल जुल कर प्रयास करने का आव्हान करते हुये धार नगर की जनता से निवेदन किया यह धार नगर हमारा है इसे साफ स्वच्छ बनाये रखने हेतु हमे भी जागरूक होना पड़ेगा, कचरे को कचरा गाड़ी में ही डाले, अपने आसपास कचरे के ढेर न बनाये,कचरा नालियों में न डाले छोटे छोटे प्रयासों से जब इंदौर जैसा महानगर 01 श्रेणी में आ सकता है तो हम क्यो नही। दल गत भावना भूल कर क्षेत्र विकास में सहयोग दे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से माया राजेन्द्र वर्मा ,माया सतीश वर्मा,उमा ठाकुर,सुशीला मिश्रा, संध्या वर्मा, नारायण काकी,धीरज सिंह ठाकुर,कमल जांगड़े, सार्थक गौड़,सापेक्ष गौड़,रवि दरोगा,मोइन पठान,लल्ला खान,मोहसिन,वाहिदुर्रह्मान,इस्लामुद्दीन,शाहरुख,निकुंज आदि सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button