स्कूलों/शिक्षकों में तम्बाकु के उपयोग को नियंत्रण करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वैज्ञानिक- हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ बॉस्टन
स्कूलों/शिक्षकों में तम्बाकु के उपयोग को नियंत्रण करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वैज्ञानिक- हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ बॉस्टन यू.एस.ए. डॉ. ईव नेग्लर, हेलिस सेखसरिया इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ डॉ. प्रियंका घोष, निदेशक – हीलिस सेखसरिया इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ मुंबई डॉ. मंगेश पेडणेकर, एमपीवीएचए इंदौर महेश अंसारी प्रोग्राम मैनेजर- हेलिस सेखसरिया इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ अर्जुन हामड़ और जिला नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग धार डॉ. संजय भण्डारी के साथ बैठक की गई।
बैठक में बताया गया कि धार जिले में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 हेतु धार जिले में समस्त शिक्षण संस्थानों में “तंबाकू नियंत्रण को बढ़ाने” हेतु स्कूलो में नवीन सत्र से प्रोग्राम आयोजित किये जाएंगे। इस हेतु दिनांक 8 फरवती को वेब मीटिंग द्वारा जिले के प्राचार्यो को तम्बाकु नियंत्रण हेतु विभिन्न प्रशिक्षण तथा कार्यशाला आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी। सहायक आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी भी प्राचार्यो वेब मिटिंग में निर्देश देंगे।