ताजा ख़बरें
सेठानी घाट पर लगभग 1000 बच्चों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
सेठानी घाट पर लगभग 1000 बच्चों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
___________________________________________
धूपगढ़, मढ़ई, बांद्राभान इत्यादि पर्यटन स्थलों पर भी किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार
___________________________________________
जिला मुख्यालय सहित विभिन्न शैक्षणिक एवं अन्य संस्थाओं में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
___________________________________________
स्वामी_विवेकानंद_जी की जयंती 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न शैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन। प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ पर भी सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। जिले के पर्यटन स्थल, मढ़ई, बांद्राभान आदि स्थानों पर भी सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित हुआ। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिले के पावन सेठानी घाट में किया गया। जिसमें अधिकारियों और स्कूली छात्र छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। यहां 30 स्कूलों के लगभग 1000 बच्चों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। योगाचार नरेंद्र गौर, नंदकिशोर रघुवंशी, शंकरदास, जयंत यादव के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक उद्बोधन का प्रसारण आकाशवाणी से हुआ। इसके बाद मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav के भाषण को लाइव प्रसारण के जरिए सुना। इसके बाद आकाशवाणी से मिल रहे संकेतों अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार के तीन चक्र और अनुलोम विलोम, भस्त्रिका व भ्रामरी प्राणायाम किए।
कार्यक्रम में कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएस रावत, अध्यक्ष मध्यप्रदेश तैराकी संघ श्री पीयूष शर्मा, श्री महेंद्र यादव तथा शिक्षा, नगरपालिका, आयुष एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार और योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है। युवा अपने दैनिक दिनचर्या में सूर्य नमस्कार को शामिल करें। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के चमत्कारिक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को अपने उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया। श्री पीयूष शर्मा ने भी अपने संबोधन में सूर्य नमस्कार के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।