ताजा ख़बरें

सीएमएचओ ने अंभोरी में उत्कृष्ट विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया

बेतूल

सीएमएचओ ने अंभोरी में उत्कृष्ट विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया
——————————————
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश
———————————–
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध द्वारा बुधवार 12 अप्रैल को विकासखंड प्रभात पट्टन के ग्राम अम्भोरी में एनीमिया मुक्त युवा अभियान के संबंध में विजिट की गई। सीएमएचओ द्वारा प्राथमिक शाला अम्भोरी एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रभात पट्टन का निरीक्षण किया गया।
ग्राम अम्भोरी में शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया कि एनीमिया ग्रसित बच्चों को आईएफए टेबलेट प्रदाय की जा रही है, किन्तु एनीमिया ग्रसित बच्चों की जानकारियों का संधारण रजिस्टर में नहीं किया जा रहा था, न ही रजिस्टर संधारित किया गया था। सीएमएचओ द्वारा रिकार्ड संधारण नहीं पाये जाने पर हेल्थ कार्ड भरने एवं रिकार्ड कीपिंग के निर्देश दिये गये। एनीमिया ग्रसित बच्चों को दिये जाने वाले डोज की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की सीएचओ, एएनएम सहित स्कूल के शिक्षकों को पूर्ण रूप से नहीं होने पर बीईई, बीसीएम, बीपीएम एवं सुपरवाईजर को प्रतिदिन भ्रमण रिपोर्ट की जानकारी जिला स्तर पर प्रेषित करने, हेल्थ कार्ड भरने एवं रिकार्ड कीपिंग के निर्देश दिये गये। अभियान हेतु समस्त रिकार्ड संधारण हेतु एक सप्ताह का समय देकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये एवं प्रगति न होने पर वेतन काटने के सख्त निर्देश दिये गये। सीएमएचओ द्वारा एएनएम श्रीमती सुमन देशमुख, सीएचओ सुश्री पिंकी गाठे के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभात पट्टन के आरबीएसके चिकित्सकों को राष्ट्रीय टीकाकरण की अपेक्षित जानकारी न होने एवं बीपीएम, बीसीएम द्वारा एनीमिया मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत लापरवाही बरते जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।
एनीमिया के डोज की जानकारी पर्याप्त रूप से न होने पर जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया एवं बीआरसी को निर्देशित किया गया कि डोज की जानकारी के चार्ट को विद्यालयों में चस्पा कराया जाये एवं निर्धारित डोज बच्चों को दिये जायें।
सीएमएचओ द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय छात्रावास के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। शाला में एनीमिया ग्रसित बच्चों को आईएफए गोलियों का वितरण किया जा रहा था एवं छात्रावास अधीक्षिका द्वारा रिकार्ड भी संधारित पाया गया। आंगनबाड़ी के निरीक्षण के दौरान बच्चों को आईएफए सीरप का वितरण किया जाना पाया गया।
भ्रमण के दौरान डीएचओ डॉ. राजेश परिहार, आरबीएसके मैनेजर श्री योगेन्द्र कुमार सहित खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र अतरे, बीआरसी श्री राजेन्द्र देशमुख मौजूद रहे।
May be an image of 15 people and people studying

Related Articles

Back to top button