ताजा ख़बरेंराज्य

सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की जनपद पंचायतवार समीक्षा की

झाबुआ

सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की जनपद पंचायतवार समीक्षा की

अपूर्ण आवासों को तत्काल पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करे – कलेक्टर

झाबुआ- 2 फरवरी, 2023। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव के द्वारा कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की जनपद पंचायतवार समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि अपूर्ण आवास तत्काल पूर्ण किये जावे। कार्यालय में बैठकर कार्य नही चलेगा निरन्तर फिल्ड में जाकर आवास पूर्ण करे। राज्य शासन से इस संबंध में निरन्तर निर्देश दिये जा रहे है, जिसका पालन सुनिश्चित करे।

जिले में जनपद पंचायत झाबुआ का स्वीकृत लक्ष्य 18 हजार 733 है। जिसके विरूद्ध 16 हजार 160 आवास पूर्ण किये गये है। जनपद पंचायत मेघनगर का स्वीकृत लक्ष्य 17 हजार 168 है। जिसके विरूद्ध 13 हजार 602 आवास पूर्ण किये गये है। जनपद पंचायत पेटलावद का स्वीकृत लक्ष्य 11 हजार 27 है। जिसके विरूद्ध 8 हजार 168 आवास पूर्ण किये गये है। जनपद पंचायत रामा का स्वीकृत लक्ष्य 13 हजार 950 है। जिसके विरूद्ध 11 हजार 173 आवास पूर्ण किये गये है। जनपद पंचायत राणापुर का स्वीकृत लक्ष्य 14 हजार 970 है। जिसके विरूद्ध 11 हजार 176 आवास पूर्ण किये गये है। जनपद पंचायत थांदला का स्वीकृत लक्ष्य 16 हजार 695 है। जिसके विरूद्ध 13 हजार 55 आवास पूर्ण किये गये है। इस तरह जिले में स्वीकृत आवास का लक्ष्य 92 हजार 543 था। जिसके विरूद्ध 73 हजार 334 आवास पूर्ण किये गये। जो 79 प्रतिशत है। शेष आवास 19 हजार 970 को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में परियोजना अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) श्रीमती संगीता गुण्डिया, सीईओ जनपद पंचायत झाबुआ श्री अर्पित गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत मेघनगर श्री अन्तर सिंह डावर, सीईओ जनपद पंचायत थांदला सुश्री राधा डावर, सीईओ जनपद पंचायत रामा श्री विरेन्द्र सिंह रावत, सीईओ जनपद पंचायत राणापुर श्री जी.एस. मुजाल्दा, सीईओ जनपद पंचायत पेटलावद श्री राजेश दिक्षीत, समस्त ब्लाॅक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button