सिलावद में पिकप वाहन में भरे टीन शेड की चद्दरों से एक बाइक सवार व्यक्ति का कटा गला,अस्पताल ले जाने पर किया मृत घोषित,शुक्रवार सुबह हुआ पोस्टमार्टम
बड़वानी
सिलावद में पिकप वाहन में भरे टीन शेड की चद्दरों से एक बाइक सवार व्यक्ति का कटा गला,अस्पताल ले जाने पर किया मृत घोषित,शुक्रवार सुबह हुआ पोस्टमार्टम
बड़वानी जिले के सिलावद में एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक पिकप वाहन में टीन शेड की चद्दर ले जाने के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति उस वाहन के अचानक ब्रेक लगने से पिछे से आ रहा बाइक सवार सिधे जा घुसा ओर जिससे व्यक्ति का गला कटने से उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सिलावद थाने के उपनिरीक्षक जगदीश भालसे से मिली जानकारी मुताबिक एक पिकप वाहन बड़वानी से टीन शेड की चद्दर व मकान निर्माण सामग्री लेकर पाटी की ओर जा रहा था इसी दौरान स्थानीय शराब दुकान के पास पिकप वाहन चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से वाहन के ठीक पिछे बाइक लेकर अपने गांव सिंधी जा रहे 50 मदन पिता इतनियां सिधे टीन शेड की चद्दरों से टकराया और उसका गला कट गया गंभीर घाव होने पर जिसे निजी वाहन के माध्यम से सिलावद अस्पताल लाया गया जहां उपस्थित डाक्टरों के द्वारा मदन को मृत घोषित कर दिया गया वहीं शुक्रवार शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस द्वारा वाहन जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए इंदौर संभाग से अमजद मंसूरी की खास रिपोर्ट