देश

सिर्वी समाज के आव्हान पर सर्व समाज ने मुख्यमंत्री के नाम SDM को दिया ज्ञापन

सिर्वी युवा परिषद मालवा परगना के आव्हान पर सर्व समाज द्वारा इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत MBBS फर्स्ट ईयर के मेधावी छात्र चेतन पाटीदार निवासी ग्राम मौलाना तहसील बडनगर जिला उज्जैन की 30 मार्च को सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग के नाम पर हत्या कर दी गई थी। लाश को पंखे से लटका कर हत्या को आत्महत्या साबित करने की कोशिश की गई इस मामले में हत्या से कुछ दिन पूर्व में रैगिंग से परेशान होकर छात्र ने कालेज डीन को पत्र भी लिखा था एवं हॉस्टल छोड़कर शहर में अभिभावक के पास रहने की अनुमति चाही थी मगर डीन ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह हॉस्टल छोड़ना चाहे तो उसे कालेज भी छोड़ना होगा इस घटना से सीनियर छात्रों को बल मिला जिसके बाद चेतन की हत्या कर दी गई।
घटना के बाद मामले की जांच में कई संदेहास्पद वाकिये घटित हो रहे हैं जिसमें शव के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियो कैमरा की बेटी खत्म होना , घटना के दिन ही हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे खराब होना , घुटनो के बल लटका होने पर भी आत्महत्या साबित करना , धारा 306 में दर्ज होना इन सभी कारणों से आमजन के मन मे जांच को लेकर संदेह हैं इसलिए इस केस में धारा 302 में न्यायिक जांच की मांग करते हुए कॉलेजों में रैगिंग निपटने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई ताकि भविष्य में भी किसी और छात्र के साथ ऐसी घटना ना हो ज्ञापन देते समय लोगो मे इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा गया सेकड़ो लोग शामिल हुए और चेतन हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा हैं जैसे कई नारेबाजी की गई। ज्ञापन का वाचन गिरधारीलाल सिर्वी ने किया एवं उक्त ज्ञापन में
जगदीश परमार (न्याय सचिव मध्य प्रदेश)भरत लाल परमार (केंद्रीय संरक्षक मंडल सदस्य) गंगाराम सोयल ( प्रदेश धर्मस्व सचिव )रामेश्वर पड़ीहार ( जिला अध्यक्ष मालवा परगना) अरुण चौधरी(प्रदेश प्रतिनिधि) राहुल सिर्वी मुंगेला (जिलाध्यक्ष युवा परिषद मालवा) अर्जुन सिर्वी कंकराज(जिला सचिव) विशाल सिर्वी (जिला मीडिया प्रभारी) श्री महेश सिर्वी कंकराज(तहसील अध्यक्ष) गोपाल सिर्वी सेमलिया(तहसील महासचिव) हरषु बना (करणी सेना बदनावर) दिलीप पाटीदार कोद(जिलाध्यक्ष पाटीदार समाज संगठन धार) मनोहर कामदार (सचिव पाटीदार समाज धार) जितेंद्र सिंह सिसोदिया(करणी सेना अमोदिया) मनीष बोकाड़िया (जैन समाज) जितेंद्र नाना जाट (जाट समाज)
पवन राठौड़ कलोरा(राठौड़ समाजसेवक )
कैलाश कामदार गाजनोद(समाज सेवी) योगेश जी मुकाती खेड़ा(समाज सेवी) पोप सिंह राठौर(पप्पी बना) (करणी सेना जिला महामंत्री)
जीवन पाटिल(समाजसेवी अमोदिया) रवि पाटीदार ढोलाना(समाजसेवी ) विनोद पंवार कानवन (समाजसेवी)
लाखन सिंह जादोन सकताली (समाजसेवी) जितेंद्र सिर्वी भैसोला पप्पू सिर्वी भुवानीखेड़ा
जगदीश सिर्वी भुवानीखेड़ा(तहसील अध्यक्ष सिर्वी महासभा बदनावर)

Related Articles

Back to top button