सांसद श्री पाटिल ने किया शिविरों का निरीक्षण
बुरहानपुर खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने आज नगर निगम बुरहानपुर शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया ।उन्होंने वार्ड महाजनापेठ, सिंधीपुरा,मालीवाडा इत्यादि क्षेत्रों में आयोजित शिविर का जायजा लेते हुए शिविर में आई महिलाओं का पंजीयन भी करवाया।
निरीक्षण के दौरान सांसद श्री पाटिल ने लाड़ली बहनों से चर्चा भी की ,उन्होंने योजना के संबंध आवश्यक जानकारी देकर योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया,उन्होंने कहा कि अन्य महिलाओं को भी योजना की जानकारी दी जाए, यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की योजना हैं। आयोजित शिविर में लाड़ली बहनों का पुष्प गुच्छ से स्वागत भी किया गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश भी प्रेषित किए गए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले, अध्यक्ष श्री मनोज लधवे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, ,नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहें।