देश

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा यगोपवित संस्कार में बटुकों को पात्र वितरण किए

धार । नित्यानंद आश्रम ट्रस्ट द्वारा आयोजित यगोपवित संस्कार में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सभी बटुको को पात्र का वितरण किया गया । इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष विश्वास पांडे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी जिला संयोजक डॉअशोक शास्त्री, पंडित गोटू शुक्ला पंडित निलेश जोशी पंडित ऋषि भार्गव पंडित प्रवीण शर्मा पंडित सुनील उपाध्याय पंडित धनराज त्रिवेदी आदि उपस्थित थे । यह जानकारी समाज के सर्व ब्राह्मण समाज जिला मीडिया प्रभारी पंडित संजय शर्मा ने दी।

Related Articles

Back to top button